Advertisement

ड्रंक एंड ड्राइव: पुलिसवालों पर चढ़ाई कार

ड्रंक एंड ड्राइव के एक केस में फैसला सुनाते हुए दिल्ली की एक कोर्ट ने कहा था कि नशे में धुत गाड़ी चला रहा ड्राइवर आत्मघाती मानव बम जैसा होता है. वह कई लोगों के जीवन को लील सकता है. जी हां, इस कथन की सच्चाई धार्मिक नगरी हरिद्वार में देखने को मिली.

एक सेंट्रो गाड़ी ने दो पुलिसवालों को कुचल दिया. एक सेंट्रो गाड़ी ने दो पुलिसवालों को कुचल दिया.
aajtak.in
  • हरिद्वार,
  • 02 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

ड्रंक एंड ड्राइव के एक केस में फैसला सुनाते हुए दिल्ली की एक कोर्ट ने कहा था कि नशे में धुत गाड़ी चला रहा ड्राइवर आत्मघाती मानव बम जैसा होता है. वह कई लोगों के जीवन को लील सकता है. जी हां, इस कथन की सच्चाई धार्मिक नगरी हरिद्वार में देखने को मिली.

जानकारी के मुताबिक, शंकराचार्य चौराहे पर दिन में करीब 12 बजे हरियाणा नंबर की एक सेंट्रो गाड़ी ने दो पुलिसवालों को कुचल दिया. घटना के वक्त कार ड्राइवर इंद्रजीत भयंकर नशे में था. ललित नाम के सिपाही ने तेज रफ्तार इस कार को जब रोकने की कोशिश की, तो उसने सिपाही पर ही कार चढ़ा दी.

घटना को देखकर जब दूसरा सिपाही कार की तरफ बढ़ा तो ड्राइवर ने कार बैक कर उस पर भी कार चला दी. दोनों सिपाही गंभीर रुप से घायल हैं. पुलिस ने कार ड्राइवर इंद्रजीत सिंह पर केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement