Advertisement

DSSSB में इन पदोंं पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्‍द करें एप्‍लाई

भरोसेमंद जगह पर नौकरी करना चाहते हैं तो यहां है आपके लिए शानदार मौका.

DSSSB recruitment 2017 DSSSB recruitment 2017
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

Delhi Subordinate Services Selection Board  में ग्रुप बी और सी के Junior Engineer, Patwari और Legal Assistant पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें, उसके बाद आवेदन करें.

संस्थान का नाम

Delhi Subordinate Services Selection Board(DSSSB)

Deputy Manager के लिए यहां निकली वैकेंसी, कमाएं 42,000 महीना

Advertisement

पदों के नाम

Junior Engineer (Civil)- 70 group ‘B’

Junior Engineer (Mechanical)- 15 group ‘B’

Patwari- 140 group ‘C’

Legal Assistant- 13 group ‘B’

कुल पदों की संख्या

238

सिर्फ 1 पद पर यहां निकली Deputy Director के लिए वैकेंसी, कमाएं लाखों

योग्यता

Junior Engineer (Civil): किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की हो.

Junior Engineer (Mechanical):किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज और यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक में डिप्लोमा लिया हो.

Patwari: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास की हो.

Legal Assistant: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पांच वर्ष की ग्रेजुएशन की डिग्री हो.

उम्र सीमा

Junior Engineer(Civil), Mechanical और Patwari के लिए उम्र 18 साल से 27 साल तक रखी गई है. वहीं Legal Assistant के पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 साल से अधिक ना हो.

Advertisement

ISRO में निकली 10वीं पास के लिए वैकेंसी, करें आवेदन

मासिक आय

Junior Engineer (Civil): Rs 9,300 से 34,800

Junior Engineer (Mechanical): Rs 9,300 से 34,800

Patwari: Rs 5,200 से 20,200

Legal Assistant: Rs 9,300 से 34800

अंतिम तिथि

आवेदन शुरू : 25 अगस्त 2017

आवेदन बंद : 15 सितंबर 2017

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा.

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफि‍शियल वेबसाइट delhi.gov.in पर जा सकते हैं. आवेदन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको यहां पर मिल जाएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement