Advertisement

पढ़ाई में अव्‍वल रही हैं गुरमेहर कौर, टेनिस खेलना है पसंद

गुरमेहर कौर ABVP के खिलाफ कैंपेन से पीछे हट गई हैं, लेकिन उनके नाम पर विरोध और समर्थन का सिलसिला नहीं थम रहा है. आइए जानें कैसी हैं गुरमेहर...

गुरमेहर कौर गुरमेहर कौर

गुरमेहर कौर को उनके टीचर्स एक ब्राइट स्‍टूडेंट के तौर पर याद करते हैं. पढ़ाई में वे हमेशा अव्‍वल रही हैं. चाहे स्‍कूल हो या फिर कॉलेज, गुरमेहर के अध्‍यापक उन्‍हें फर्स्‍ट क्‍लास छात्रा बताते हैं.

गुरमेहर का केजरीवाल कनेक्शन? सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं ये तस्वीरें

एक अखबार के अनुसार, उनकी एक कॉलेज टीचर ने इस बात पर हैरानी जताई है कि गुरमेहर के राष्‍ट्रप्रेम पर सवाल उठाए जा रहे हैं. उन्‍होंने बताया, 'हमारे कॉलेज फेस्‍ट के दिन पंजाब में चुनाव थे. गुरमेहर फेस्‍ट में नहीं आईं और वोट डालने पंजाब पहुंच गई थीं. उसने मुझे बताया कि वो एक नागरिक के तौर पर अपने अधिकार का निर्वहन करना कितना जरूरी समझती है.'

Advertisement

कैसी रही हैं बचपन में
गुरमेहर जब स्‍कूल में थी तभी उसने एक शांति वीडियो बनाया था. उसने वीडियो में कहा था, 'मेरे पापा को पाकिस्‍तान ने नहीं मारा, यद्ध के कारण उनकी जान गई है.'

क्‍या पसंद है
गुरमेहर ने अपनी एक फेसबुक पोस्‍ट में लिखा है कि उसे टेनिस खेलना और किताबें पढ़ना पसंद है. एक अन्‍य पोस्‍ट में उन्‍होंने बताया है कि वे स्‍कूल के दिनों से ही अच्‍छी टेनिस प्‍लेयर रही हैं.

करगिल युद्ध के शहीद नहीं हैं गुरमेहर के पिता, आतंकियों से लोहा लेते गई थी जान

कहां से की है पढ़ाई
चूंकि उनका परिवार जालंधर से है, इसलिए उनका पहला स्‍कूल जालंधर कैंट में था. गुरमेहर ने 2001 से 2008 तक सेंट जोसफ कॉन्‍वेंट स्‍कूल से पढ़ाई की. अपने फेसबुक प्रोफाइल में उन्‍होंने बताया है कि 2011 से 2015 तक हार्वेस्‍ट इंटरनेशनल स्‍कूल से पढ़ाई की. इसके बाद वे अंग्रेजी लिट्रेचर पढ़ने दिल्‍ली स्थित लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमन आ गईं. अभी गुरमेहर यहीं से ग्रेजुएशन कर रही हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement