Advertisement

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर पर अभी नहीं लगा लेप, वकील की मंजूरी का इंतजार

यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने बताया है कि पुलिस ने श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हमें सौंप दी है. लेकिन अब भी 2-3 विभागों से दस्तावेजों को गुजरना है.

श्रीदेवी (FILE PHOTO) श्रीदेवी (FILE PHOTO)
जावेद अख़्तर
  • दुबई/मुंबई/नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की 54 साल की उम्र में दुबई में निधन हुआ. 24 फरवरी को श्रीदेवी की मौत होटल के कमरे के बाथटब में डूबने के कारण हुई. तीन दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक परिवार को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर नहीं मिला है. उनका पार्थिव शरीर भारत आने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.

श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

बताया जा रहा है कि मंगलवार को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत लाया जा सकता है. अभी दुबई में कागजी कार्रवाई के कारण देरी हो रही है. उनके पार्थिव शरीर पर आज लेप लगाने का काम हो सकता है. सूत्रों की मानें, तो अभी लेप लगाने का काम नहीं शुरू हुआ है, सरकारी वकील की मंजूरी के बाद ही लेप लगाने की प्रक्रिया हो सकती है.

हालांकि, अभी भी श्रीदेवी की मौत की जांच जारी ही है. पुलिस और डॉक्टर्स के बाद अब ये मामला दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन (सरकारी वकील) के हाथ में है. उन्हीं की जांच पूरी होने के बाद पार्थिव शरीर को भारत लाने की मंजूरी दी जाएगी.

आज आ सकता है पार्थिव शरीर

यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने बताया है कि पुलिस ने श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हमें सौंप दी है. लेकिन अब भी 2-3 विभागों से दस्तावेजों को गुजरना है, उन्होंने कहा कि प्रक्रिया में किसी तरह की कोई देरी नहीं की जा रही है. दुबई में ऐसे मामलों में 2 से 3 दिन का वक्त लगता है.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट में ये भी लिखा है, 'श्रीदेवी के आकस्मिक निधन के कारण मीडिया की उत्सुकता को समझा जा सकता है, लेकिन ऐसे में अनुमान लगाने से कुछ नहीं होगा.'  सूरी ने कहा है कि हम लोकल अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं ताकि पार्थिव शरीर को जल्द भारत भेजा जा सके.

शादी के बाद लौट आए थे बोनी

श्रीदेवी पति बोनी कपूर और बेटी खुशी के साथ 18 फरवरी को दुबई के लिए निकली थीं. इसके बाद पूरे परिवार ने मोहित मारवाह के शादी समारोह में हिस्सा लिया. 20 फरवरी को शादी में शामिल होने के बाद बोनी कपूर बेटी खुशी के साथ 21 फरवरी को मुंबई लौट आए थे. बताया जा रहा है कि इसके बाद वो फिर शनिवार को श्रीदेवी की मौत से पहले उनके पास होटल जुमैरा पहुंचे थे.

दरअसल, दुबई पुलिस अब श्रीदेवी के बेहोश होने से पहले और बेहोश होने के बाद तक की कड़ियों को जोड़कर मामले की जांच कर रही है. इसी क्रम में कुछ लोगों के बयान भी लिए जा रहे हैं. बोनी कपूर के बयान लेने की खबरें भी आई हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

मुंबई में इंतजार

शनिवार देर रात श्रीदेवी की मौत की खबर के बाद से ही देशभर में उनके पार्थव शरीर के लौटने का इंतजार किया जा रहा है. बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक हस्तियां और फैंस मुंबई में श्रीदेवी के शव का इंतजार कर रहे हैं. तमाम सितारे जुहू में बोनी कपूर के भाई अनिल कपूर के घर जाकर परिवार को सांत्वना दे रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार देर सुपरस्टार रजनीकांत और किंग खान शाहरुख भी अनिल कपूर के घर पहुंचे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement