Advertisement

बिहार में तूफान से मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंची

बिहार में मंगलवार की सुबह आई आंधी में 15 लोगों की जान चली गई. आंधी का असर पटना समेत कई जिलों में रहा. लगभग 80 से 100 किलोमीटर के रफ्तार से चली आंधी और बारिश ने बिहार के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में तबाही मचा कर रख दी.

बिहार में  आंधी और बारिश बिहार में आंधी और बारिश
सुजीत झा
  • पटना,
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

बिहार में मंगलवार की सुबह आई आंधी में 15 लोगों की जान चली गई. आंधी का असर पटना समेत कई जिलों में रहा. लगभग 80 से 100 किलोमीटर के रफ्तार से चली आंधी और बारिश ने बिहार के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में तबाही मचा कर रख दी. सुबह 5 बज कर 43 मिनट से यह तूफान का दौर शुरू हुआ और कुछ मिनट में ही 15 लोगों को मौत के नींद सुला गया.

बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों में 15 लोगों की मौत बिजली एवं पेड़ या दीवार गिरने से हुई है.

जानकारी के मुताबिक पटना, नालंदा पूर्णिया दरभंगा सुपौल अररिया मुंगेर एक एक मौत हुई है जबकि लखीसराय औरंगाबाद मधुबनी बेगूसराय में दो-दो लोगों की मौत की जानकारी मिली है. तूफान और बारिश के चलते पेड़ गिरने से पटना के मनेर और लखीसराय के सूर्यगढ़ा में दो लोगों की मौत हुई वहीं छज्जा गिरने से अलग-अलग घटनाओं में बेगूसराय में दो महिलाओं की मौत हो गई. सुपौल पूर्णिया औरंगाबाद मधुबनी मुंगेर अररिया में बिजली गिरने से लोगों के मरने की सूचना मिली है.

आंधी-तूफान में पटना के नजदीक दानापुर में पीपा पुल टूट गया. वहीं हाजीपुर के निर्माणधीन पीपा पुल को भी नुकसान पहुंचा है. मधुबनी में एक मंदिर का गुंबद टूट गया. उत्तर-पश्चिम विझोभ की वजह से तूफान ने कहर बरपाया. इस आंधी और तूफान से खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा. खासकर मक्का और लीची और आम के फसलों पर इसकी मार पड़ी.

मौसम विभाग ने सोमवार के लिए एलर्ट जारी किया था लेकिन बारिश का पूर्वानुमान था पर बारिश के साथ-साथ तूफान ने भी कहर बरपा दिया. हांलाकि मौसम के इस बदलाव से तापमान में भारी गिरावट आई है. लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कई परिवारों को इस तूफान ने तबाह कर दिया. बिहार सरकार ने सभी मृतकों को चार-चार लाख रुपए की राशि अनुदान के रूप में दिया है.

8 घंटे ठप रही आवाजाही
पटना से 40 किलोमीटर दूर अथमलगोला में एक पेड़ के हाईवे पर गिर जाने के कारण 8 घंटे तक आवाजाही ठप्प रही. वहीं दानापुर रेल मंडल के जमुनिया के पास ओवर हेड वायर के टूटने से गाड़ियों के परिचालन पर भी असर पड़ा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement