Advertisement

अच्छे ग्लोबल संकेतों से सोने की कीमत में तेजी

सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने की वजह से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 74 रुपये की तेजी के साथ 26,696 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है.

सोने की कीमत 74 रुपये की तेजी के साथ 26,696 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई सोने की कीमत 74 रुपये की तेजी के साथ 26,696 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने की वजह से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 74 रुपये की तेजी के साथ 26,696 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है.

एमसीएक्स में सोने के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 74 रुपये अथवा 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,696 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए जिसमें 256 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार सोने के फरवरी 2016 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 39 रुपये अथवा 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,892 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए जिसमें पांच लॉट के लिए कारोबार हुआ.

Advertisement

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोना कीमतों में तेजी आई. इस बीच सिंगापुर में सोने के भाव 0.2 प्रतिशत की तेजी के साथ लगभग सात सप्ताह के उच्च स्तर 1,158.20 डॉलर प्रति औंस हो गए.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement