Advertisement

इंटीमेट सीन करने पर बोले दुलकर सलमान, नर्वस हो जाता हूं, हाथ कांपते हैं

नेहा धूपिया के शो नोफिल्टर में दुलकर ने कहा- शूटिंग के लिए इंटीमेट सीन करते समय उनके हाथ कांपते हैं.

दुलकर सलमान दुलकर सलमान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

एक्टर दुलकर सलमान अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इंटीमेट सीन शूट करते वक्त वो नर्वस हो जाते हैं. उनके हाथ कांपने लगते हैं.

नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर में दुलकर ने कहा- शूटिंग के लिए इंटीमेट सीन करते समय उनके हाथ कांपते हैं. ऐसे समय पर शूट करते हुए मैं हुए हमेशा हाथों को लेडीज के बालों के पीछे छिपा देता हूं. मैं रियल लाइफ में प्यार जता सकता हूं. लेकिन रियल लाइफ में ये आसान होता है, क्योंकि सामने वाले इंसान को आप जानते हैं. मैं अपनी पत्नी, मां और बहन को जानता हूं. उनके प्रति अपना प्यार जाहिर करना आसान है. सेट पर ऐसा करना उनके लिए दिक्कतों से भरा होता है.

Advertisement

आगे दुलकर ने कहा, "मैं हमेशा सोचता हूं कि क्या मेरी को-स्टार सोच रही हैं कि मैं इससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहा हूं? महिलाओं को जल्दी पता चल जाता है. वे इसे देखने में बहुत तेज हैं और लगभग हमेशा इससे खुश होती हैं. फिर मुझे लगता है कि मैं नेकेड हूं और वो मेरे अंदर देख सकती हैं कि मैं क्या हूं. सोनम कपूर इस सब में बहुत स्वीट थी. लेकिन जब बात उन इंटीमेट सीन्स की आती है तो ये मेरे फेवरेट नहीं है.''

सोनम कपूर संग इस फिल्म में नजर आए थे दुलकर सलमा

वर्क फ्रंट की बात करें दुलकर सलमान पिछली बार फिल्म द जोया फैक्टर में नजर आए थे. फिल्म में सोनम कपूर उनके अपोजिट रोल में थी. फिल्म में दुलकर लीड रोल में थे. फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement