Advertisement

दिल्ली के 'मिनी बंगाल' में तैयार है मां का दरबार

दिल्ली में एक तरफ नवरात्र के दौरान मां के मंदिर सजे-धजे हैं तो दूसरी तरफ मां दुर्गा के पंडाल भक्ति का ऐसा माहौल बना रहे हैं कि दिल्ली वाले सब कुछ भूलकर बस मां के जयकारे लगाते दिखेंगे...

दुर्गा मां दुर्गा मां
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

नवरात्र चल रहे हैं और थीम पंडालों के लिए मशहूर सीआर पार्क में दुर्गा पूजा पंडाल की तैयारियां आखिरी चरण पर हैं. कोलकाता की पूजा का रंग समेटकर दिल्ली का 'मिनी बंगाल' तैयार है अपने भक्तों को प्रकृति और संस्कृति का अनोखा संगम दिखाने के लिए.

आकाल बोधन थीम पर सजाया पांडाल
यहां के ब्लॉक का पूजा पंडाल इस साल सजावट के मामले में काफी आकर्षक है. थीम है आकाल बोधोन. नीलकमल के आकार में पंडाल सजा नजर आएगा. को-ऑपरेटिव पूजा समिति के आयोजक शोर्बोशीष भट्टाचार्या ने बताया कि 'मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए भगवान श्री राम ने 108 नीलकमल के फूल चढ़ाने का संकल्प किया था, मां दुर्गा ने श्री राम की भक्ति की परीक्षा लेने के लिए एक कमल का फूल छिपा दिया.

Advertisement

लिहाजा अपनी भक्ति और पूजा को पूर्ण करने के लिए कमलनयनी श्री राम ने अपने नेत्रों का दान करने का फैसला किया. भगवान राम की भक्ति से मां दुर्गा प्रसन्न हो गईं और उन्हें विजय का आशीर्वाद दिया. इसी कथा को प्रेरणा लेकर इस साल नील कमल के रुप में मां का पंडाल सजाया गया है.'

दुर्गा पूजा का पंडाल देखने जाएं तो जरूर करें ये 5 काम

चटाई, बांस, मिट्टी, सुपारी के पेड़ की छाल, जूट जैसे रिसाइकलिंग प्रोडक्ट से बना ये पंडाल पूरी तरह इकोफ्रेंडली है. पंडाल की दीवारों पर भगवान श्री राम के मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए कमल समान नयनों को अर्पित करने की कहानी उकेरी गई है. तो वहीं मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा भी इकोफ्रेंडली है... जो पंडाल की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.

Advertisement

वाद्य यंत्र के आकार में पंडाल
सीआर पार्क के बी ब्लॉक में भी भव्य पंडाल सजाया जा रहा है. इकोफ्रेंडली थीम को ध्यान में रखते हुए पंडाल को वाद्य यंत्र की तर्ज पर अनोखा आकार दिया गया है. नगाड़े के आकार के दुर्गा पंडाल में अंदर जाने पर आपको बंगाल के कलाकारों की कारीगरी नजर आ जाएगी. मां की सांध्य आरती के दौरान बजने वाले शंख, मंजीरा, ढाक जैसे वाद्य यंत्र हैं. पांच दिन के इस महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पंडाल की शोभा बढ़ाते हैं.

मां को पसंद हैं ये 9 भोग, जानेंं नवरात्रि के किस दिन क्या चढ़ाएं...

इकोफ्रेंडली है सब कुछ
इस साल पूजा से लेकर पंडाल तक सबकुछ पारंपरिक है. सिर्फ पंडाल ही नहीं मां दुर्गा की प्रतिमा गढ़ने वाले कलाकार भी खास तौर पर बंगाल से आते हैं. पर्यावरण को ध्यान रखते हुए मूर्तियां पूरी तरह मिट्टी और नेचुरल रंगों से बनाई गई है. पारंपरिक 'एक चाला' ढांचे में बनी इन मूर्तियों को बनाने में 3 से 4 महीने का वक्त लगता है.

जानिए मां बगलामुखी को खुश करने के उपाय...

षष्ठी को मां दुर्गा का आमत्रंण होगा... और उसके बाद मां की भक्ति से झूम उठेगा 'मिनी बंगाल'.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement