Advertisement

दिल्ली: ठंड से हुई 91 लोगों की मौत के BJP के आरोप को DUSIB ने नकारा

दिल्ली में फ़िलहाल ठंड में एक भी मौत की खबर नहीं आई है. उन्होंने कहा कि जिसने भी ये खबर छापी है हम उससे पूछ रहे हैं कि उन्हें कहां से ये खबर मिली. शूरबीर सिंह ने कहा कि दिल्ली के शेल्टर होम में वो लोग रह रहे हैं जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है. हम उन्हें पूरी सुविधा दे रहे हैं.

मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर लगाया आरोप (फाइल फोटो) मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर लगाया आरोप (फाइल फोटो)
शुभम गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:30 AM IST

राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से शीतलहर चल रही है. इसी बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि ठंड के प्रकोप से दिल्ली में 91 लोगों की मौत हो गई है. मनोज तिवारी ने केजरीवाल को रक्षक नहीं बल्कि भक्षक तक कह डाला.

दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) के सीईओ शूरबीर सिंह से इस बारे में आज तक से बातचीत में कहा कि दिल्ली के किसी भी शेल्टर में इस तरह की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि पता ही नहीं की ये खबर कहां से आ गई. दिल्ली में फ़िलहाल ठंड में एक भी मौत की खबर नहीं आई है. उन्होंने कहा कि जिसने भी ये खबर छापी है हम उससे पूछ रहे हैं कि उन्हें कहां से ये खबर मिली. शूरबीर सिंह ने कहा कि दिल्ली के शेल्टर होम में वो लोग रह रहे हैं जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है. हम उन्हें पूरी सुविधा दे रहे हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रलाय और पुलिस की ओर से मौत की खबर नहीं

दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के सीईओ शूरबीर सिंह का कहना है कि अगर दिल्ली में ठंड से कोई मौत होती तो किसी अस्पताल में होती. लेकिन किसी भी अस्पताल से ऐसी कोई खबर नहीं मिली कि ठंड से किसी शख्स की मौत हो गई. और न ही स्वस्थ्य मंत्रालय की तरफ से ऐसी कोई खबर मिली है. उन्होंने कहा, मान लीजिए कि अगर किसी की मौत ठंड के प्रकोप से सड़क पर होती तो ऐसी मौत के बारे में पुलिस को तो कम से कम सुचना होती. उन्होंने कहा कि ये सब हवाई बातें हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर हो रहा है काम

दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड शूरबीर सिंह ने कहा कि दिल्ली में जो भी बेघर हैं, वो शेल्टर होम में आकर रह सकते हैं. उन्होंने कहा, पुलिस को भी हमने कहा है कि अगर रात में वो भी किसी को इस तरह ठंड में ठिठुरते हुए देखते हैं तो तुरंत हमें सूचित करें. हम उसे शेल्टर होम में शिफ्ट कर उसका इलाज भी करवाएंगे. शूरबीर सिंह ने दिल्ली के लोगों से भी अपील की जो लोग भी किसी बेघर को देखें हमें सूचित करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement