Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम, धूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश

दिल्ली के अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी तेज हवाएं चलीं. धूल भरी आंधी के साथ दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी सूचनाएं मिली हैं. गर्मी के दिनों में अचानक से मौसम बदलने की वजह से एक ओर शहर के लोगों ने राहत की सांस ली है.

दिल्ली-एनसीआर में चली धूल भरी आंधी (फाइल फोटो) दिल्ली-एनसीआर में चली धूल भरी आंधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

  • दिल्ली में गुरुवार शाम अचानक से बदल गया मौसम
  • एनसीआर के भी कई हिस्सों में चलीं काफी तेज हवाएं

दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में गुरुवार शाम अचानक मौसम बदल गया. शाम करीब पांच बजे आसमान में बादल उमड़े और उसके साथ ही साथ धूल भरी आंधी आ गई. इस दौरान तेज हवाएं चल रही थीं जिस वजह से जो लोग सड़कों पर थे उन्हें काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ा. दिन के वक्त भी लोगों को गाड़ियों की हेडलाइट जलाने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि धूल की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी.

Advertisement

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी तेज हवाएं चलीं. धूल भरी आंधी के साथ दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी सूचनाएं मिली हैं. गर्मी के दिनों में अचानक से मौसम बदलने और बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई और शहर के लोगों ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने पहले ही जारी की थी चेतावनी

मौसम के इस तरह अचानक पलटी मारने की वजह से एनसीआर के आसपास के इलाकों के उन किसानों के लिए समस्या खड़ी गई है जिनके फसलें अभी खेतों या खलिहानों में खुले में पड़ी हैं. इसके साथ ही इस सीजन में आम की पैदावर में लगे लोगों को भी दिक्कत में डाल दिया है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले से ही दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में गुरुवार को बारिश होने की संभावना जताई थी.

Advertisement

क्यों हो रही है बे मौसम बारिश?

दरअसल, मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है. यही कारण है कि मई के महीने में भी जगह-जगह इतनी बारिश देखी जा रही है. उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ से आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है. पूर्वी और दक्षिणी भार में भी आंधी आने से तापमान सामान्य से नीचे चला गया है. इस महीने में दो बार पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं. वहीं इस हफ्ते के अंत तक एक और आएगा. मौसम विभाग की मानें तो 16 मई से तापमान में वृद्धि हो सकती है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी रेडियो ने बताया जम्मू-कश्मीर के मौसम का हाल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement