Advertisement

इस बार डीयू बोला 'वी वांट रॉकी', ABVP करेगी हार की समीक्षा

एनएसयूआई नेता मेहंदी माजिद ने कहा कि देश का युवा नरेंद्र मोदी की नीतियों के खिलाफ उठ खड़ा हुआ है और यह चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव की आहट है जिससे यह साबित होता है कि देश का युवा राहुल गांधी की लोकतांत्रिक नीतियों में यकीन करता है.

डूसू चुनाव में दो पदों पर NSUI की जीत डूसू चुनाव में दो पदों पर NSUI की जीत
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद जीतकर ABVP को चौंका दिया. अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के रॉकी रॉकी तुसीद ने एबीवीपी के रजत चौधरी को 1590 मतों से हरा दिया. वहीं दूसरी तरफ उपाध्यक्ष पद पर NSUI के कुणाल सहरावत ने जीत दर्ज की.

डीयू में इस बार एनएसयूआई ने ABVP के दबदबे को खत्म करते हुए प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट पद पर कब्जा कर लिया. वहीं ABVP सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी की सीट बचाने में कामयाब रही. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चार साल से अध्यक्ष पद पर काबिज थी. एनएसयूआई की जीत के बाद एनएसयूआई नेता मेहंदी माजिद ने कहा कि देश का युवा नरेंद्र मोदी की नीतियों के खिलाफ उठ खड़ा हुआ है और यह चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव की आहट है जिससे यह साबित होता है कि देश का युवा राहुल गांधी की लोकतांत्रिक नीतियों में यकीन करता है. एनएसयूआई अध्यक्ष पद पर जीते रॉकी तुसीद ने कहा कि छात्रों के लिए मेट्रो में पास लागू करवाना हमारी प्राथमिकता होगी, साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय में होस्टल की ज़रूरत के लिए NSUI काम करेगी.

Advertisement

डूसू अध्यक्ष पद पर रॉकी तुसीद की जीत के बाद हजारों एनएसयूआई के समर्थक फिल्मी गाने 'we want rockey' की धुन पर जमकर नाचते नजर आए. डूसू उपाध्यक्ष पद पर जीते कुनाल सहरावत ने कहा कि ये जीत छात्र हितों की जीत है और इस लड़ाई को हम और भी आगे लेकर जाएंगे. एबीवीपी के मीडिया प्रभारी साकेत बहुगुणा ने कहा कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर मिली हार की हम लोग समीक्षा कर रहे हैं जिसके जरिए हम जानेंगे कि संगठन की उपलब्धियों को छात्रों तक पहुंचाने में हम लोग नाकामयाब क्यों रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement