Advertisement

CM केजरीवाल 4 अक्टूबर को द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी

दिल्ली में द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन 4 अक्टूबर को होगा. उद्घाटन होने के साथ ही रूट पर मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो जल्द होगी शुरू (फाइल फोटो-ANI) द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो जल्द होगी शुरू (फाइल फोटो-ANI)
कुमार कुणाल
  • ,
  • 30 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

  • 4 अक्टूबर से द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो कॉरिडो को हरी झंडी
  • सीएम केजरीवाल के साथ हरदीप सिंह पुरी भी रहेंगे मौजूद

दिल्ली में द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन 4 अक्टूबर को होगा. उद्घाटन होने के साथ ही रूट पर मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. मेट्रो भवन में दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई जाएगी. इसी दिन शाम 5 बजे से यात्री सेवाएं चालू की जाएंगी.

Advertisement

4.295 किलोमीटर लंबे द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो कॉरिडोर का ट्रायल रन कई बार हो चुका है. इस कॉरिडोर में द्वारका, नंगली और नजफगढ़ तीन स्टेशन शामिल हैं, इसमें द्वारका और नंगली एलिवेटेड स्टेशन हैं, जबकि नजफगढ़ अंडरग्राउंड (भूमिगत) स्टेशन है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने इस पूरी लाइन को ग्रे लाइन का कलर कोड दिया है. इस सेक्शन को 1.18 किलोमीटर आगे धनसा स्टैंड तक बढ़ाया जाएगा, जिसे दिसंबर 2020 तक पूरा किया जाना है.

डीएमआरसी को उम्मीद है कि द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर के खुलने के बाद अगले साल करीब एक लाख लोग इस सेक्शन पर ट्रैवल करेंगे. क्योंकि इस पूरे इलाके में रहने वाले लोगों को मेट्रो लेने के लिए बस या किसी अन्य साधन से 5-6 किमी दूर द्वारका जाना पड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement