Advertisement

ब्रावो ने बताई अपनी चाहत, बोले- मैं धोनी बनना चाहता हूं

आईपीएल में ब्रावो गुजरात लायंस का हिस्सा थे, लेकिन चोटिल होने के कारण वो इस सीजन के एक भी मैच में गुजरात की तरफ से नहीं खेल सके.

ड्वेन ब्रावो और एमएस धोनी ड्वेन ब्रावो और एमएस धोनी
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:15 AM IST

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भले ही आईपीएल-10 से बाहर हो गए हैं, लकिन मैदान के बाहर भी उनका जलवा बरकरार है. हाल ही में ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो वीजे अनुषा के साथ रैपिड फायर खेलते नजर आ रहे हैं. ब्रावो को अनुषा के हर सवाल का जवाब जल्दी से देना था.

Advertisement

ब्रावो ने बताया वह नहीं पीते हैं शराब
अनुषा ने उनसे सबसे पहला सवाल ये पूछा कि उनके बारे में ऐसी कौन सी चीज है जो लोग सच मानते हैं लेकिन असल में वह झूठ है. ब्रावो ने बताया कि अक्सर लोग ये सोचते हैं कि वह शराब पीते है लेकिन असल में वह बिल्कुल भी शराब नहीं पीते. वैसे इस जबाव से ब्रावो के प्रशंसकों को भी थोड़ी हैरानी तो जरूर हुई होगी. अगला सवाल ये था कि उनका पसंदीदा डांस कौन सा है. सभी जानते हैं कि चैंपियंस डांस ब्रावो को सबसे ज्यादा पसंद है.

अनुषा ने ब्रावो से ये पूछा कि वह कौन सी सुपरपॉवर चाहते हैं. इसके जवाब में कैरेबियन खिलाड़ी ने कहा कि अगर मुमकिन हो तो वह चाहेंगे कि घटना होने से पहले ही उसे देख सकें. हालांकि ब्रावो को किसी सुपर पॉवर की जरूरत है नहीं, मैदान पर वह किसी भी सुपर हीरो से कम नहीं है.

Advertisement

ब्रावो ने कहा मैं धोनी बनना चाहता हूं
जब ब्रावो से ये पूछा गया कि अगर वह एक दिन के लिए कोई और क्रिकेटर बन सकते तो वह किसे चुनेंगे. ब्रावो ने बिना समय गंवाए कह दिया वह महेंद्र सिंह धोनी बनाना चाहेंगे. वैसे आपको बता दें कि ब्रावो और धोनी के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. दोनो ही खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साथ खेला करते थे.

ब्रावो ने 6 सेकेंड में लिए इन क्रिकेटर्स के नाम
इसके अलावा ब्रावो के अकाउंट पर एक और वीडियो है जिसमें वह कई और मजेदार सवालों का जवाब देते दिख रहे हैं. दूसरे वीडियो में एंकर ब्रावो से 6 सेकेंड में ज्यादा से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों के नाम लेने को कहती है. इस दौरान ब्रावो भारतीय टीम के कुल 8 खिलाड़ियों के नाम ले पाते हैं. ब्रावो इन 6 सेकेंड में कोहली, रैना, युवराज, हरभजन, जडेजा, धोनी, सचिन और अश्विन का नाम लेते हैं.

क्रिकेटर्स के अलावा गिनवा डाले इन बॉलीवुड सितारों के नाम
इसके बाद एंकर फिर से ब्रावो को 6 सेकेड में बॉलीवुड सितारों के ज्यादा से ज्यादा नाम लेने को कहती है. जिसके जवाब में ब्रावो कुल 6 बॉलीवुड सितारों का नाम ले पाते हैं. ब्रावो सलमान, शाहरुख, दीपिका, कटरीना, अमिताभ, रणवीर का नाम लेते हैं. इसके बाद एंकर ब्रावो को 6 सेकेंड में ज्यादा से ज्यादा टोपी पहनने का टास्क देती है और ब्रावो सिर्फ 2 ही टोपी पहन पाते हैं. बता दें कि आईपीएल में ब्रावो गुजरात लायंस का हिस्सा थे, लेकिन चोटिल होने के कारण वो इस सीजन के एक भी मैच में गुजरात की तरफ से नहीं खेल सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement