Advertisement

अब हर दिन रोशन होगा दिल्ली का विजय चौक, जगमाएंगे नॉर्थ और साउथ ब्लॉक

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की गई. भारत के विभिन्न त्योहारों, ऋतुओं और अवसरों को रोशनी के माध्यम से दर्शाया गया जो कि बेहद खूबसूरत नजारा था.

दिवाली से पहले ही दिल्ली का विजय चौक रोशनी से गुलजार दिवाली से पहले ही दिल्ली का विजय चौक रोशनी से गुलजार
स्मिता ओझा/कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:12 AM IST

दिवाली से पहले ही दिल्ली का विजय चौक रोशनी से गुलजार है. ये पहला मौका है जब केंद्रीय सचिवालय का नॉर्थ और साउथ ब्लॉक साल के 365 दिन रोशन रहेगा. पहले साल में दो बार 26 जनवरी और 15 अगस्त को ही ऐसा मौका मिलता था जब इन ऐतिहासिक इमारतों को रोशनी से सजाया जाता था पर अब हर दिन देश-दुनिया से राजधानी घूमने आने वाले सैलानियों को ये सुंदर नजारा देखने का अवसर हर दिन मिल सकेगा.

Advertisement

बता दें कि फिलिप्स लाइटिंग की तरफ से इन खूबसूरत इमारतों को रोशन किया गया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की गई. भारत के विभिन्न त्योहारों, ऋतुओं और अवसरों को रोशनी के माध्यम से दर्शाया गया जो कि बेहद खूबसूरत नजारा था.

फिलिप्स लाइटिंग के वाइस चैयरमैन सुमित जोशी ने इस मौके पर कहा, "ये हमारे लिये बेहद गर्व की बात है कि हम एक ऐसे मौके का हिस्सा बने जो ना केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में आने वाले समय में मिसाल साबित होगा. करीब 16 लाख लाइटिंग के जरिए भारतीय संस्कृति को सजाने की कोशिश की गई है. जिसमें भारत में पहली बार डायनमिक लाइटिंग का सहारा लिया गया है."

जानिए, लाइटिंग की खासियत

- अब साल के 365 दिन शाम ढलते ही नॉर्थ और साउथ ब्लॉक की इमारतें रोशनी से सराबोर रहेंगी

Advertisement

- हर दिन बदलते मौसम और त्योहारों या कोई खास मौके पर इनकी थीम बदल दी जायेगी

- गौर करने वाली बात ये है कि थीम बेस्ड लाइटिंग आधुनिक एल ई डी टेक्नोलॉजी और सेल्फ कंट्रोल्ड मैनेजमेंट सिस्टम पर आधारित है

- किसी भी खास मौके पर केवल सॉफ्टवेयर और रिमोट के जरिये इनकी थीम बदली जा सकती है.

- इसमें करीब 16 लाख रंगों के अलग-अलग स्वरूप का इस्तेमाल किया गया है और करीब 662 लाइट पॉइंट्स लगाए गए हैं.

- जिस नई टेक्नोलॉजी का सहारा लिया गया है वो बिजली की बचत के लिहाज से भी बेहद किफायती है. जिसका मतलब है अब हर दिन इन इमारतों को रोशन करने की लागत बहुत कम होगी.

- केंद्रीय सचिवालय के दोनों ब्लॉक्स के अलावा अगले तीन महीने में राष्ट्रपति भवन को भी रोशन करने की तैयारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement