Advertisement

e-एजेंडाः अमित शाह ने समझाया-क्या है अनलॉक-1, जिसमें संयम के साथ होंगी गतिविधियां

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहला साल पूरे होने के दिन देश में कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन 5.0 का ऐलान कर दिया गया है. इस लॉकडाउन 5.0 में अनलॉक-1 का भी जिक्र है. इसका अर्थ समझाते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लॉकडाउन 4.0 के बाद अनलॉक 1 में संयम के साथ गतिविधियों को करना होगा.

गृह मंत्री अमित शाह (फोटो- इंडिया टुडे)  गृह मंत्री अमित शाह (फोटो- इंडिया टुडे)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

  • जहां परिस्थितियां बेहतर, वहां जन-जीवन सामान्य होगाः शाह
  • 'लोगों के सहयोग की बदौलत हम दूसरे देशों से बेहतर स्थिति में'
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल आज शनिवार को पूरा हो गया. इस मौके पर आयोजित आजतक के खास कार्यक्रम e-एजेंडा में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की और लॉकडाउन 5.0 में अनलॉक-1 के बारे में समझाते हुए कहा कि इसमें संयम के साथ गतिविधियां होंगी.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहला साल पूरे होने के दिन देश में कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन 5.0 का ऐलान कर दिया गया है. इस लॉकडाउन 5.0 में अनलॉक-1 का जिक्र है. इसके बारे में समझाते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लॉकडाउन 4.0 के बाद अनलॉक 1 में संयम के साथ गतिविधियों को करना होगा.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि संयम के साथ तमाम गतिविधियों को शुरू किया जाएगा. जहां कंटेनमेंट जोन होंगे वहां सख्ती लागू रहेगी, लेकिन जहां परिस्थितियां बेहतर है वहां जन-जीवन सामान्य होगा.

इसे भी देखें --- हर बार सरकारें महामारी से लड़ती थी, इस बार जनता लड़ रहीः शाह

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत में जितनी आपदा और महामारी आई है उससे सभी सरकारें लड़ी हैं. हर बार परिवर्तन सरकारें लाती थीं, लेकिन इस बार पूरा देश लड़ रहा है. लोगों ने जनता कर्फ्यू, थाली बजाकर, और कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कर देश को इस महमारी के खिलाफ मजबूत किया.

उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग की बदौलत ही हम कोरोना के खिलाफ दूसरे देशों से बेहतर स्थिति में हैं.

इसे भी पढ़ें --- e-एजेंडाः कांग्रेस के 60 साल की तुलना में हमारे 6 साल का पलड़ा भारी- अमित शाह

Advertisement

आजतक के खास कार्यक्रम e-एजेंडा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 6 साल से देश आगे बढ़ रहा है. साल 2014 में तीन बिंदुओं पर काम शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि सबसे पहले 60 करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए काम शुरू किया गया, दूसरा देश के अर्थतंत्र को मजबूत करने के लिए 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य रखा गया और तीसरा देश की आतंरिक और बाहरी सुरक्षा को मजबूत करने पर बल दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement