Advertisement

e-एजेंडा: कोरोना संकट पर अधीर रंजन की मोदी सरकार को सलाह- नजर बदलो, नजारा बदल जाएगा

केंद्र सरकार के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता सरकार की एक साल की उपलब्धियों को लोगों के बीच पहुंचाने में जुटे हैं. मोदी 2.0 के एक साल पूरे होने पर इंडिया टुडे ग्रुप e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम लेकर आया है, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता शिरकत कर रहे हैं.

e-Agenda AajTak: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी e-Agenda AajTak: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

  • देश को बचाने के लिए सरकार के साथ है कांग्रेस
  • कोरोना पर कांग्रेस ने शुरू से सरकार को चेताया

इंडिया टुडे ग्रुप के e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने हिस्सा लिया. 'विपक्ष में है दम' सत्र में अधीर रंजन चौधरी ने बेबाकी से विपक्ष की राय रखी.

कार्यक्रम में अधीर रंजन ने कहा, कोरोना से देश को बचाने के लिए कांग्रेस शुरू से सरकार के साथ है. इस समय राजनीति करने में कांग्रेस ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है. कांग्रेस ने सरकार को इस बारे में चेताया जिसे खिलाफत नहीं बोल सकते. हम देखते हैं कि हिंदुस्तान की सड़क पर लोग खाली पैर और खाली पेट चल रहे हैं. ऐसे में हमने सरकार से आम जनता की जेब में पैसा डालने की गुहार लगाई. हमने कहा, आम लोगों की जेब मैं पैसा होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होगा तो लोग बदहाली में गुजरेंगे. ऐसा कहना क्या सरकार का विरोध है?

Advertisement

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, हमने मनरेगा और खाद्य सुरक्षा की शुरुआत की. कांग्रेस का मकसद गरीब लोगों के साथ खड़ा रहना है. इस मामले में मोदी सरकार फेल हो चुकी है. पिछले एक साल में मोदी सरकार बिल्कुल फेल रही है. नाकामियों को छुपाने के लिए सरकार कोशिश करती है. इसके खिलाफ हमें बोलना पड़ेगा. हमें उम्मीद थी कि आम लोगों को राहत के लिए मोदी सरकार की तरफ से कुछ बात सुनेंगे. अधीर रंजन ने कहा कि हमने सरकार से कहा कि नजर बदलो तो नजारा अपने आप बदल जाएगा.

ये भी पढ़ें: e-एजेंडा: 1 फरवरी को रोक देते अंतरराष्ट्रीय उड़ान तो देश में नहीं फैलता कोरोना- अधीर रंजन

इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने e-एजेंडा कार्यक्रम में शिरकत की. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर राजनाथ ने सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा की. चीन के साथ मौजूदा दौर में लद्दाख में चल रहे विवाद पर राजनाथ सिंह ने कहा कि ये हल बातचीत से निकलेगा, दोनों देश तनाव नहीं चाहते हैं. लेकिन मैं जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि देश का मस्तक नहीं झुकेगा.

Advertisement

e-agenda लाइव कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

रक्षा मंत्री ने बातचीत में कहा कि चीन के मसले पर देश को आश्वासन देना चाहता हूं कि किसी भी कीमत पर भारत के स्वाभिमान पर चोट नहीं पहुंचने देंगे. भारत की नीति पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध की रही है, ये हम शुरुआत से ऐसा ही करते आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement