Advertisement

टीशर्ट उतारने पर सोनू सूद को साउथ फिल्म में मिला था पहला ब्रेक, डायरेक्टर ने कही थी ये बात

सोनू ने बताया कि उन्हें साउथ फिल्म में पहला ब्रेक किस तरह मिला था. सोनू ने कहा- मेरा पहला ब्रेक मुझे एक तमिल फिल्म के लिए मिला था. मुझे याद है कि कारगो पैंट और टीशर्ट पहन कर मैं प्रोड्यूसर से मिलने पहुंचा था.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

एक्टर सोनू सूद कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में फंसे गरीब मजबूरों की मदद करके रातों-रात सुपरस्टार बन गए. उन्हें रियल लाइफ हीरो से लेकर ना जाने कितने नाम चाहने वालों ने दिए. शनिवार को सोनू सूद ने इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स में मॉड्रेटर सुशांत मेहता के साथ बातचीत की. सोनू ने बातचीत के दौरान तमाम नए पुराने किस्से शेयर किए.

Advertisement

उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें साउथ फिल्म में पहला ब्रेक किस तरह मिला था. सोनू ने कहा, "मेरा पहला ब्रेक मुझे एक तमिल फिल्म के लिए मिला था. मुझे याद है कि कारगो पैंट और टीशर्ट पहन कर मैं प्रोड्यूसर से मिलने पहुंचा था. उसने कहा कि मैं मेकअप रूम में जाकर इंतजार करूं. बाद में वो डायरेक्टर के साथ वापस आया."

सोनू ने बताया, "उसने मुझसे टीशर्ट उतारने को कहा. मैंने जब टीशर्ट उतारी तो उसने कहा, 'फिजीक अच्छी है. तुम्हें फिल्म में काम मिल रहा है.' तो इस तरह क्योंकि मैं फिट था तो मुझे मेरा पहला रोल मिला था." सोनू सूद ने वो किस्सा भी सुनाया जब उनकी फिटनेस की वजह से सलमान खान ने साउथ के एक सेलेब्रिटी से उनका पंजा लड़वा दिया था.

दिल बेचारा का BTS वीडियो वायरल, क्रिकेट खेलते दिखे सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

लॉकडाउन में हुई राणा दग्गुबाती की सगाई, एक्टर ने बताया कब होगी शादी

सलमान ने लड़वाया था पंजा

एक्टर ने बताया, "बात तब की है जब हम दबंग के लिए शूटिंग कर रहे थे, विशाखापत्तनम में CCL का मैच चल रहा था और सलमान खान ने एक साउथ इंडियन एक्टर के ट्रेलर को बुलवाया और उसे चैलेंज किया कि क्या वो मुझसे पंजा जीत सकता है." सोनू ने बताया, "वो बहुत ताकतवर आदमी था, 7 फुट लंबा. वहां पर इंडस्ट्री के बहुत सारे लोग थे. जैसे ही सलमान ने पंजे की बात कही वहां पर भीड़ जमा हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement