Advertisement

e-साहित्य आजतक: केजरीवाल के नाम हंसराज हंस का गाना, आजा रे माही तेरा रास्ता उडीक दिया

e-Sahitya Aaj Tak 2020: दिग्गज सिंगर और सांसद हंसराज हंस ने आज तक के e-साहित्य कार्यक्रम के दौरान कोरोना, लॉकडाउन पर तो बातचीत की ही. साथ ही उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल के लिए खास गाना भी गाया.

e-Sahitya Aaj Tak 2020: हंसराज हंस e-Sahitya Aaj Tak 2020: हंसराज हंस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

लॉकडाउन में आजतक के खास कार्यक्रम e-साहित्य का शानदार आगाज हुआ. इस खास मौके पर दिग्गज सिंगर और सांसद हंसराज हंस से मॉडरेटर चित्रा त्रिपाठी ने बातचीत की. सेशन के दौरान हंसराज हंस ने कोरोना, लॉकडाउन पर तो बातचीत की ही. साथ ही उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल के लिए खास गाना भी गाया.

हसंराज ने अरविंद केजरीवाल के लिए गाया गाना
पिछले दिनों हंसराज हंस ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. हंसराज हंस से जब केजरीवाल के लिए गाना गाने को कहा गया तो उन्होंने आजा रे माही तेरा रास्ता उडीक दिया... गाया. इसी के साथ हंसराज हंस ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल के लिए कहा- मैं तो उनके लिए प्रेयर ही करता हूं. मैंने उनके लिए कुछ भी नेगेटिव नहीं बोला है. हां, इलेक्शन के दौरान कुछ बातें कहीं होंगी. बाद में मैंने ऐसी कोई बात नहीं की है. केजरीवाल जब पीएम के यहां गए तो उन्होंने कहा कि मिल-जुलकर सरकार चलाएं.

Advertisement

e Sahitya Aajtak: 50 साल से योग कर रहा, खांसी-जुकाम-बुखार मुझे होता नहीं, बोले अनूप जलोटा

हंसराज हंस ने आगे कहा- ''जो भी उन्हें करना चाहिए वो वे करें, जो हमें करना चाहिए वे हम कर रहे हैं. केजरीवाल अब समझ गए हैं कि हमें मिल-जुलकर काम करना होगा. मैं बिल्कुल भी नेगेटिव या सियासत वाली बात नहीं करता. अब हमें सियासत से ऊपर उठकर इंसानियत की सेवा करनी चाहिए.''

चार्ली चैपलिन को विक्की कौशल का अनोखा ट्रिब्यूट, पहचान पाना मुश्किल


कोरोना के खिलाफ हंसराज हंस ने क्या संदेश दिया?
हंसराज हंस ने कहा कि मेरी मालिक से यही दुआ है कि हमारे देश के नौजवान काफी समय तक युवा रहें. हमें कोरोना से डरना नहीं लड़ना है. अभी युवा शक्ति ने काफी मेहनत की है. मेरी सारी टीम में युवा लोग ही थे. सभी लोग इन टाइम लंगर पहुंचाते थे, खाना पहुंचाते थे. पूरे हिंदुस्तान में ऐसा हुआ है. यहां छतरपुर में बाबाजी के दरबार से लंगर आता था. वैसे तो सारे हिंदुस्तान को वो खाना खिलाते थे. लेकिन मेरे चुनावी क्षेत्र में भी वहीं से खाना आता था. हम रात-दिन सेवा में लगे रहते थे. मुझे लगता है जो लोगों की मदद कर सकते हैं उन्हें अपना फर्ज जरूर अदा करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement