Advertisement

e-साहित्य आजतक: कोरोना टाइम में रामायण की वजह से माहौल हुआ सकारात्मक, सुनील लहरी

बातचीत के दौरान सुनील लहरी से पूछा गया कि कोरोना के टाइम में रामायण के टेलिकास्ट को वे किस तरह से देखते हैं. इस पर रामायण के लक्ष्मण ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

सुनील लहरी सुनील लहरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

लॉकडाउन में आजतक द्वारा e- साहित्य का शानदार आयोजन हुआ. इस खास मौके पर लॉकडाउन में सबसे ज्यादा लोकप्रियता दर्ज करने वाले टीवी सीरियल की कास्ट के साथ मॉडरेटर मीनाक्षी कंडवाल से बातचीत की. इस दौरान सुनील लहरी से पूछा गया कि कोरोना के टाइम में रामायण के टेलिकास्ट को वे किस तरह से देखते हैं.

सीरियल में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी ने इसपर अपनी राय रखते हुए कहा- रामायण ने इस लॉकडाउन फेज में लोगों को पॉजिटिविटी दी है. लोग इस मुश्किल घड़ी से गुजर रहे हैं. ऐसे में रामायण और उसके उपदेशों ने लोगों को सकारात्मक होने में काफी मदद की है. उस समय की जनरेशन ने इसे आस्था और श्रद्धा के नजरिए से देखा था. मगर उस समय की जनरेशन में और आज की जनरेशन में फर्क ये हो गया है कि आज इसे ज्यादा प्रैक्टिकल नजरिए से देखा गया है. लोग इससे रिलेट कर पाए हैं.

Advertisement


चार्ली चैपलिन को विक्की कौशल का अनोखा ट्रिब्यूट, पहचान पाना मुश्किल


जब दीपिका चिखलिया से इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई की लॉकडाउन में रामायण किस तरह से उपयोगी साबित हुई. इसका जवाब देते हुए सीता का रोल प्ले करने वाली दीपिका ने कहा कि लंका में माता सीता भी आशोक वाटिका में लॉकडाउन में ही रही थीं. इस दौरान उन्होंने काफी कष्ट का सामना किया और सब्र के साथ काम लिया. ये अपने आप में ही रामायण और लॉकडाउन के बीच का बड़ा रिलेशन है.


e Sahitya Aajtak: 50 साल से योग कर रहा, खांसी-जुकाम-बुखार मुझे होता नहीं, बोले अनूप जलोटा

कास्ट ने शेयर किए कई फनी किस्से

बता दें कि बातचीत के दौरान सुनील लहरी, अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने शो से जुड़े हुए किस्से भी साझा किए और रामानंद सागर की रामायण, अन्य रामायण पर बने सीरियल्स से भिन्न कैसे है इस बारे में भी बातें कीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement