Advertisement

E Salaam Cricket 2020: हरमनप्रीत का खुलासा- इस स्टार क्रिकेटर को देखकर शुरू किया था खेलना

टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यह खुलासा किया कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो अंजुम चोपड़ा उन्हें प्रेरित करती थीं.

Harmanpreet Kaur with Team Harmanpreet Kaur with Team
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर को लगता है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा खेल रही है, लेकिन उन्हें बड़े मैच जीतने के लिए मानसिक तौर पर और भी ज्यादा मजबूत होने की जरूरत है. हरमनप्रीत कौर ने कहा कि बड़े टूर्नामेंट्स जीतने के लिए जो मानसिक शक्ति की जरूरत है, वह समय के साथ आती है.

हरमनप्रीत ने यह भी खुलासा किया कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो अंजुम चोपड़ा उन्हें प्रेरित करती थीं. BCCI के जनरल मैनेजर सबा करीम ने भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तारीफ की है. सबा करीम के मुताबिक मौजूदा भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप जीतने के लिए तैयार है.

Advertisement

अजहर बोले- एक शहर में IPL होना मुश्किल, तीन-चार वेन्यू होने चाहिए

सबा ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि हमें महिला क्रिकेट में बहुत सफलता मिलेगी.' बता दें कि 2021 में भारत को न्यूजीलैंड में वर्ल्ड कप खेलना है. भारत ने हाल के दिनों में आईसीसी टूर्नामेंटों में प्रभावित करने में कामयाबी हासिल की है, लेकिन वह फाइनल में असफल रहा है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास एक भी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं है.

महिला क्रिकेट टीम 2017 में विश्व कप और 2020 में टी 20 विश्व कप जीतने के करीब आई, लेकिन दोनों अवसरों पर फाइनल में असफल रही. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच डब्ल्यू. वी रमन ने बताया कि बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम को अच्छा खेलना होगा.

मदन लाल बोले- वेस्टइंडीज-इंग्लैंड सीरीज से तय होगा क्रिकेट के आगे का सफर

Advertisement

डब्ल्यू वी रमन ने कहा कि फाइनल में टीम को बिना टेंशन के खेलना होगा. उन्हें बाहर होने वाली बातों से ध्यान हटाना होगा. ये चीजें अनुभव के साथ बेहतर होती चली जाती हैं. वहीं, मिताली राज ने कहा, 'टीम इंडिया में किसी प्रकार की कमी नहीं है. टीम के पास सबसे बेस्ट एक्सपर्ट्स हैं. खिलाड़ी भी काफी मेहनत करते हैं. मिताली ने कहा कि टीम के खिलाड़ी फील्डिंग और फिटनेस पर काफी मेहनत करते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement