Advertisement

E Salaam Cricket 2020: महिला टीम के कोच बोले- फाइनल में जीत के लिए भारत को इस चीज की जरूरत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम बड़े टूर्नामेंट के दौरान लीग मैचों में अच्छा करती है, लेकिन फाइनल में जाकर हार जाती है. चाहे वह इंग्लैंड के खिलाफ 2017 का वर्ल्ड कप फाइनल हो या फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 टी-20 वर्ल्ड कप की खिताबी भिड़त.

WV Raman WV Raman
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

चाहे इंग्लैंड के खिलाफ 2017 का वर्ल्ड कप फाइनल हो या फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 टी-20 वर्ल्ड कप की खिताबी भिड़त, भारतीय महिला क्रिकेट टीम का दोनों बार सपना टूटा है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम बड़े टूर्नामेंट के दौरान लीग मैचों में अच्छा करती है, लेकिन फाइनल में जाकर हार जाती है. E- Salaam Cricket 2020 के सेशन 'दिल बोले हड़िप्पा' में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच डब्ल्यू. वी रमन ने बताया कि बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम को अच्छा खेलना होगा.

Advertisement

डब्ल्यू वी रमन ने कहा कि फाइनल में टीम को बिना टेंशन के खेलना होगा. उन्हें बाहर होने वाली बातों से ध्यान हटाना होगा. ये चीजें अनुभव के साथ बेहतर होती चली जाती हैं. वहीं, मिताली राज ने कहा, 'टीम इंडिया में किसी प्रकार की कमी नहीं है. टीम के पास सबसे बेस्ट एक्सपर्ट्स हैं. खिलाड़ी भी काफी मेहनत करते हैं. मिताली ने कहा कि टीम के खिलाड़ी फील्डिंग और फिटनेस पर काफी मेहनत करते हैं.'

अजहर बोले- एक शहर में IPL होना मुश्किल, तीन-चार वेन्यू होने चाहिए

मिताली ने कहा, 'हम बड़े टूर्नामेंट के दौरान लीग मैचों में अच्छा करते हैं और फाइनल में जाकर हार जाते हैं क्योंकि वो करो या मरो वाली स्थिति होती है और मानसिक तौर पर शायद हम कमजोर हो जाते हैं. हमें सिर्फ इसी प्वाइंट पर काम करना होगा.'

Advertisement

मिताली राज ने कहा कि पिछले चार से पांच सालों में टीम ने काफी बेहतरीन खेल दिखाया है और टीम मजबूत हुई है. वहीं, सबा करीम ने कहा कि काफी नए खिलाड़ी महिला टीम से जुड़े हैं. जो भी नए खिलाड़ी आ रहे हैं वो अच्छा खेल रहे हैं, यही कारण है कि टीम बेहतरीन खेल रही है.

कुलदीप ने बताया- कब हुई चहल से पहली मुलाकात, कैसे बन गई जोड़ी

मिताली राज ने साथ ही कहा कि महिला क्रिकेट से बेहतरीन सपोर्ट स्टाफ भी जुड़ा है, जिसमें कई कोच और ट्रेनर भी शामिल हैं. इन चीजों से भारतीय महिला टीम को काफी मदद मिलती है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच डब्ल्यू वी रमन ने कहा कि टीम में खिलाड़ी की उम्र कोई मायने नहीं रखती बल्कि खिलाड़ी किस तरह बेहतर परफॉर्म करे, यह ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement