Advertisement

e-एजेंडा: धर्मेंद्र प्रधान बोले- क्रूड ऑयल से देश को हुआ 25 हजार करोड़ का फायदा

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आजतक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा आत्मनिर्भर में कहा कि पूरी दुनिया में क्रूड ऑयल के दाम काफी गिर गए हैं और इससे भारत को करीब 25 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ है.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो-PTI) केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

  • धर्मेंद्र प्रधान बोले- हमारे पास 38 मिलियन टन तेल स्टोर
  • ई-एजेंडा में धर्मेंद्र प्रधान ने बताया सरकार का रोडमैप

कोरोना संकट और लॉकडाउन का सबसे अधिक असर पेट्रोलियम उत्पादों पर पड़ा है. क्रूड ऑयल के दाम काफी गिर गए हैं और इससे भारत को करीब 25 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. यह जानकारी पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आजतक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा आत्मनिर्भर में दी.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इन दिनों में जब क्रूड ऑयल के दाम घटे तो सबसे पहले हमने अपनी कैपिसिटी को भरा. हम लोगों ने 8 मिलियन टन तेल समुद्र में जहाज के अंदर कम दाम में खरीदकर रखा है. भारत में करीब 25 मिलियन टन की स्टोरेज क्षमता है. प्रोडक्ट और क्रूड ऑयल के रूप में.

eAgenda Aaj Tak Aatm Nirbhar Bharat की लाइव कवरेज यहां देखें

देश को हुए फायदे के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अभी कुल मिलाकर 38 मिलियन टन सस्ते दामों के तेल हमने स्टोर रखा है. यह तेल स्टोरेज सेंटर और रिफाइनरी में है. जनवरी और अप्रैल के दामों को अगर हम कैलकुलेट करें तो 25 हजार करोड़ रुपये का फायदा भारत की जनता को हुआ है.

Advertisement

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने पर धर्मेंद्र प्रधान बोले- हमने जनता पर बोझ नहीं डाला

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जितना तेल (38 मिलियन टन) हमने स्टोर किया है, अगर हम आगे इस्तेमाल करेंगे तो हम देखेंगे कि वार्षिक आवश्यकता की एक चौथाई तेल को हमने स्टोर कर लिया है. इसका फायदा आने वाले समय में देश के लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि भारत तेजी के साथ आत्मनिर्भर बन रहा है.

e-एजेंडा: विपक्ष को कैश की चिंता, हमारी सरकार सीधे अकाउंट में पैसा पहुंचाती हैः रविशंकर प्रसाद

आत्मनिर्भर भारत अभियान का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत अभी 120 देशों को दवाई पहुंचा रहा है. अमेरिका से लेकर विश्व के तमाम आर्थिक शक्ति वाले देशों को भारत दवाई पहुंचा रहा है. जरूरी मेडिकल संसाधन मुहैया करा रहा है. भारत के अपने बाजार की इतनी बड़ी ताकत है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

ई-एजेंडा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 4-5 साल पहले हमें कच्चे तेल को प्रीमियम देकर खरीदना पड़ता था. आज हम डिस्काउंट में तेल ले रहे हैं. इसका प्रमुख कारण भारत के बाजार की ताकत है. हम अपनी खपत का अगर उत्पादन करेंगे और सप्लाई चेन को बनाकर रखेंगे तो इसका फायदा हमें ही होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement