Advertisement

e-Agenda Aajtak: 4 मई से हो सकेगी चार धाम यात्रा, खुल जाएंगे ग्रीन जोन- CM त्रिवेंद्र रावत

eAgenda Aaj Tak CM Special Live: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 4 मई से प्रदेश के सभी ग्रीन जोन को पूरी तरह से खोल दिया जाएगा. जो भक्त वहां जाना चाहें, 4 मई से जा पाएंगे. ये सभी प्रदेश के ही होंगे.

eAgenda Aaj Tak CM Special Live: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (फाइल फोटो) eAgenda Aaj Tak CM Special Live: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

  • ई-एजेंडा आजतक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बताई रणनीति
  • कहा- ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था पर होगा विचार, करेंगे बात

कोरोना वायरस की महामारी के बीच देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के बीच ई एजेंडा का मंच सजा है. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन से निकलने और आर्थिक चुनौतियों से निपटने की रणनीति बताई. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी लॉकडाउन से बाहर आने की रणनीति पर बात की.

Advertisement

लॉकडाउन के बीच खुले बाबा केदारनाथ के कपाट और चार धाम की यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग दर्शन करें. देश के हालात ठीक हों, हम बाबा केदार से यह प्रार्थना करते हैं. बाबा केदारनाथ के दर्शन कब से श्रद्धालु कर पाएंगे, इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 मई से प्रदेश के सभी ग्रीन जोन को पूरी तरह से खोल दिया जाएगा. जो भक्त वहां जाना चाहें, 4 मई से जा पाएंगे. ये सभी प्रदेश के ही होंगे.

Live: सीएम शिवराज सिंह बोले- शपथ लेते ही की कोरोना को नियंत्रित करने के लिए पहली बैठक

उन्होंने यह भी साफ किया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों का पालन करना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह समय आएगा, जब हम भयमुक्त होकर बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सकें. 2012 की आपदा को याद करते हुए उन्होंने कहा कि रौनक फिर लौटेगी. ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था के संबंध में उन्होंने कहा कि विग्रह स्थल पर कैमरे की व्यवस्था नहीं है. समाज में परंपराओं का महत्व है. मंदिर का बाहर से दर्शन कराया जा सकता है.

Advertisement

मुख्यमंत्री रावत ने साथ ही यह भी कहा कि विग्रह स्थल का ऑनलाइन दर्शन कराने के लिए पुजारी समाज से बात कर विचार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सख्ती और सतर्कता के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी. जहां जरूरी हुआ, वहां सख्ती बरती और सतर्कता भी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 मार्च को पहला मामला सामने आने के साथ ही हमने स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement