Advertisement

e-Agenda: घर में बोर होने वालों के लिए कैलाश खेर की नसीहत, इंटरेस्ट‍िंग लगेगा लॉकडाउन

ई एजेंडा आजतक का आयोजन शनिवार को किया गया. इस मौके पर सिंगर कैलाश खेर ने ये कहा कि जो लोग कहते हैं कि मैं घर में बोर हो रहा हूं, वो मुझे पसंद नहीं.

कैलाश खेर कैलाश खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

ई एजेंडा आजतक का आयोजन शनिवार को किया गया. इस मौके पर बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर्स ने बातचीत की. इस मौके पर सिंगर कैलाश खेर आजतक के साथ जुड़े. कैलाश खेर ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बारे में बात की. कैलाश खेर ने अपने नए गानों के साथ-साथ पुराने गाने सुनाए और जनता को लॉकडाउन में ज्यादा से ज्यादा सकारात्मकता से रहने के बारे में बात की.

Advertisement

बोर होने जैसा कुछ नहीं होता - कैलाश

ऐसे में कैलाश खेर ने ये भी कहा कि जो लोग कहते हैं कि मैं घर में बोर हो रहा हूं, वो मुझे पसंद नहीं. उन्होंने कहा कि घर में बोर होने जैसा कुछ भी नहीं होता. अगर आपने अपनी जिंदगी में खूब भागदौड़ की हो और सबकुछ हासिल कर लिया हो तो आप बोर हो सकते हैं. वरना तो आप बस यूं ही कह रहे हैं, क्योंकि मेरे हिसाब से आप अभी बहुत कुछ कर सकते हैं. आपने कुछ ऐसा जिंदगी में पाया नहीं है जिसे सोचकर आप खली बैठ सकें और बोर हो सकें. कैलाश ने कहा कि लॉकडाउन में लोगों को दिलचस्प काम, अपने मन के काम करने की जरूरत है.

बता दें कि कैलाश खेर को अल्लाह के बंदे हस दे, सैयां, तेरी दीवानी जैसे कई सुपरहिट गाने इंडस्ट्री को दिए हैं. उन्होंने कई फिल्मों जैसे स्वदेस, बाहुबली, दिल्ली 6, फना, संग अन्य में गाने गाए हैं. कुछ दिनों पहले कैलाश खेर ने संगीत सेतु नाम से एक वर्चुअल कॉन्सर्ट में भाग लिया था. इस कॉन्सर्ट में सोनू निगम, लता मंगेशकर, मिका सिंह संग 28 सिंगर्स ने गाने गाए था. इससे जमा हुए पैसों को ISRA ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फंड पीएम केअर्स में दान किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement