Advertisement

गीता के मां-बाप की तलाश के लिए सुषमा की मुहिम तेज, ढूंढने वाले को मिलेगा 1 लाख रुपये इनाम

विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि गीता का असली नाम गुड्डी है. गुड्डी बचपन से पाकिस्तान में थी, जिसे केंद्र सरकार की कोशिश के बाद भारत लाया गया. गौरतलब है कि कई लोग गुड्डी के मां-बाप बनकर सामने आए थे लेकिन उनकी सच्चाई साबित नहीं हो सकी.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गीता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गीता
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान से भारत लौटी गीता के मां-बाप को तलाश करने की मुहिम तेज कर दी है. सुषमा स्वराज ने जनता से गीता के परिजनों को तलाशने में मदद करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गीता के मां-बाप को मिलवाएगा उसे एक लाख रुपये इनाम में दिए जाएंगे.  

सुषमा स्वराज ने कहा कि जब भी मैं गीता से मिलती हूं तो वो शिकायत करती है और कहती है कि मैडम किसी तरह मेरे मां-बाप को ढूंढ दो. सुषमा स्वराज ने अपील करते हुए कहा कि जो भी गीता के मां-बाप हों सामने आएं. उन्होंने कहा कि मैं इस बेटी को बोझ नहीं बनने देंगे. इसकी शादी, पढ़ाई की सारी जिम्मेदारी हम उठाएंगे.

Advertisement
विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि गीता का असली नाम गुड्डी है. गुड्डी बचपन से पाकिस्तान में थी, जिसे केंद्र सरकार की कोशिश के बाद भारत लाया गया. कई लोग गुड्डी के मां-बाप बनकर सामने आए थे लेकिन उनकी सच्चाई साबित नहीं हो सकी.

गौरतलब है कि पूर्व में कई दंपति यह दावा करते हुए सामने आये कि गीता उनकी बेटी है, लेकिन उसने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया. विदेश मंत्रालय ने गीता के माता-पिता को ढूंढने का भरसक प्रयास किए लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली.

आपको बता दें कि करीब 2015 में पाकिस्तान से गीता नाम की मूक-बधिर लड़की को भारत लाए जाने की घटना बहुत सुर्खियों में रही थी. गीता को भारत लाने में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रयासों ने अहम भूमिका निभाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement