Advertisement

गुजरात में भूकंप के तेज झटके, 5.5 की तीव्रता, दहशत में घरों से बाहर भागे लोग

पूरे गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 आंकी गई है. भूकंप आते ही लोगों में डर का माहौल बन गया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 14 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

  • गुजरात में भूकंप के झटके
  • 5.5 की तीव्रता आंकी गई

देश में इन दिनों कई तरह की आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना वायरस और चक्रवात के अलावा कई जगहों पर भूकंप के झटके भी महसूस किए जा रहे हैं. अब गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. राजकोट से 122 किमी उत्तर-पश्चिम में भूकंप का केंद्र रहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9

पूरे गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 आंकी गई है. भूकंप आते ही लोगों में डर का माहौल बन गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. भूकंप का केंद्र कच्छ में भचाऊ के पास 10 किलोमीटर अंदर रहा है. रात 8.13 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. फिलहाल किसी के जान के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बड़ा भूकंप आया तो क्या हैं तैयारियां, हाईकोर्ट ने MCD-NDMC से मांगा जवाब

गुजरात में आए भूकंप के कारण लोगों ने अपने घरों को हिलता हुआ महसूस किया. जिसके कारण लोग काफी डर गए. वहीं कच्छ में भूकंप के कारण कई लोगों के घरों मे दरारें आ गई हैं. भूकंप के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कच्छ, राजकोट और पाटन के कलेक्टर से बातचीत की है. साथ ही सीएम ने भूकंप के बाद की स्थिति की जानकारी ली है.

Advertisement

बता दें कि पिछले 2-3 महीनों से देश के अलग-अलग इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर देश के कई इलाकों में थोड़े-थोड़े अंतराल में आ रहे भूकंप से भी डर बना हुआ है.

दिल्ली-एनसीआर में ज्यादा भूकंप

बीते 2-3 महीनों में देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आने की बात की जाए तो पिछले 45 दिनों में दिल्ली-एनसीआर की धरती पर 10 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, झारखंड समेत देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों के अंदर भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि ज्यादातर भूकंप की तीव्रता कम रही और कहीं से भी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement