Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में महसूस किये गये भूकंप के झटके, तीव्रता 3.5

देश की राजधानी दिल्ली में रविवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई जा रही है.

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई (फाइल फोटो) रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

  • दोपहर करीब 1.45 बजे महसूस हुए भूकंप के झटके
  • रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता मापी गई 3.5

देश की राजधानी दिल्ली में रविवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई जा रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दिल्ली में दोपहर में करीब 1.45 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने कहा कि एक महीने के भीतर ही तीसरी बार दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था. एनसीएस के प्रमुख (संचालन) जेएल गौतम ने कहा कि भूकंप का केंद्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली में वजीरपुर के समीप था.

Advertisement

बता दें कि 12 और 13 अप्रैल को महसूस किए गए क्रमश: 3.5 और 2.7 तीव्रता के झटकों के केंद्र भी इसी स्थान और इसके आसपास के क्षेत्र में दर्ज किए गए थे. पांच भूकंपीय क्षेत्रों में से, दिल्ली चौथे क्षेत्र में आता है.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में वर्ष 2004 में 2.8 तीव्रता के जबकि वर्ष 2001 में 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है.

अचानक बदल गया मौसम का मिजाज

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान है. धूल-भरी तेज हवाओं से चारों और धुंध छा गई है. सड़कों से लेकर आसमान तक धूल ही धूल दिखाई देने लगी.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

एक तरफ जहां धूल भरी आंधी और तूफान से सड़कों पर अंधेरा छा गया तो वहीं दूसरी ओर कुछ जगहों पर बारिश होने से लोगों को पिछले कई दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली है. मौसम विभाग ने 10 मई के बाद मौसम बदलने की संभावना जताई थी.

(PTI के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement