Advertisement

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, पूर्वी दिल्ली प्राइवेट ऑपरेटर्स से उठाएगी कूड़ा

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. जिसको लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोपों की बौछार कर रही हैं. भले ही दिल्ली सरकार ने ये कहा है कि वो जल्द पूर्वी दिल्ली नगर निगम के बकाया पैसों को जारी करेंगे. लेकिन इसके बाद भी सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल वापस नहीं ली है.

प्राइवेट ऑपरेटर्स उठाएंगे कूड़ा प्राइवेट ऑपरेटर्स उठाएंगे कूड़ा
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:52 AM IST

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. जिसको लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोपों की बौछार कर रही हैं. भले ही दिल्ली सरकार ने ये कहा है कि वो जल्द पूर्वी दिल्ली नगर निगम के बकाया पैसों को जारी करेंगे. लेकिन इसके बाद भी सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल वापस नहीं ली है.

हड़ताल से दिल्ली कूड़ा-कूड़ा हो रही है. जिसको लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम अब कूड़ा उठाने के लिए प्राइवेट ऑपरेटर्स का इस्तेमाल कर रही है. इसको लेकर आदेश भी जारी हो चुके हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम इसके लिए 30 प्राइवेट ट्रकों को इस्तेमाल कर रही है. जो ढलाव घरों से कूड़े को गाजीपुर लैडफिल साइट भेजेगी. लेकिन बड़ी मुसिबत सुरक्षा को लेकर है जिसके लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली पुलिस से सहायता मांगी है. जिससे हड़ताली कर्मचारी काम में बाधा ना डाल सकें.

Advertisement

इसके लिए अक्षरधाम के पास सारे प्राइवेट ट्रक वहीं पर इकठ्ठा होंगे और वहीं से जगह-जगह के ढलाव घरों से कूड़ा उठाएंगे. एमसीडी ने अपने पत्र में कहा कि पुलिस अक्षरधाम से गाजीपुर लैंडफिल साइट जाने वाले रुटों पर सुरक्षा दे. तो वहीं दूसरी तरफ सफाई कर्मचारियों ने भी साफ कर दिया कि फिलहाल वो हड़ताल वापस नही लेगें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement