Advertisement

पूर्वी दिल्ली के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पूरी तरह से खत्म

सैलरी को लेकर पिछले 12 दिनों से चली आ रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आखिरकार ख़त्म हो गई है. हड़ताल में शामिल अधिकतर यूनियन पहले ही अलग हो चुकी थीं. बाकी यूनियनों ने भी सोमवार को हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी 2 महीने के बाकी वेतन को लेकर 12 दिन से हड़ताल पर थे.

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

सैलरी को लेकर पिछले 12 दिनों से चली आ रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आखिरकार ख़त्म हो गई है. हड़ताल में शामिल अधिकतर यूनियन पहले ही अलग हो चुकी थीं. बाकी यूनियनों ने भी सोमवार को हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी 2 महीने के बाकी वेतन को लेकर 12 दिन से हड़ताल पर थे. लेकिन वेतन मिलने के बाद अब पूरी तरह से सारे यूनियनों की हड़ताल खत्म हो गई है

Advertisement

कई दिनों से चल रही हड़ताल के चलते पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में गंदगी का ढेर लग गया है. विकास मार्ग सहित यमुनापार के कई इलाकों में कूड़े के ढेर जमा हैं. ऐसे में लोगों को खासी दिक्कतें हो रही हैं. हड़ताल खत्म होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही लोगों को गंदगी से निजात मिलेगी. पूर्वी दिल्ली नगर निगम प्राइवेट ऑपरेटर्स से कूड़ा उठवा रही थी. लेकिन फिर भी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से सफाई व्यवस्था ठप पड़ी थी.

निगम के मुताबिक, 80 प्रतिशत कर्मचारियों को वेतन मिल चुका है और बाकी 20 प्रतिशत का वेतन एक या दो दिन में उनके खाते में आ जाएगा. जिसके बाद ये हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया गया. साथ ही ये भी ऐलान किया गया कि तीनों नगर निगम के सफाई कर्मचारी 7 फरवरी 2017 को दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और चौथे वित् आयोग को लागू करने की मांग करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement