Advertisement

नाले में गिरने से बच्ची की मौत, एमसीडी ने की ये बड़ी कार्रवाई

इस मामले में वार्ड 40 से पर्यावरण सहायक को काम में लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. इसके अलावा सेनिटेशन इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सैनिटेशन इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

ईस्ट एमसीडी ईस्ट एमसीडी
सुरभि गुप्ता/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके में बच्ची के नाले में गिरने से मौत के मामले को ईस्ट एमसीडी ने गंभीरता से लिया है. बुधवार को ईस्ट एमसीडी ने इस मामले में ना केवल कठोर कार्रवाई की है बल्कि एक समिति का भी गठन कर दिया है.

निगम से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को इस मामले में वार्ड 40 से पर्यावरण सहायक को काम में लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. इसके अलावा सेनिटेशन इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सैनिटेशन इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. ईस्ट एमसीडी ने मामले में तीन सदस्यों की एक समिति बनाई है, जिसमें शाहदरा नॉर्थ ज़ोन से सैनिटेशन सुप्रिटेंडेंट और असिसटेंट इंजिनियर शामिल हैं. इस समिति को अगले 3 दिनों में पूरी घटना पर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है. ये समिति बच्ची की मौत और उसके कारणों की जांच करेगी और इसमें जिम्मेदार निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी. पूर्वी दिल्ली की मेयर नीमा भगत ने पूरी घटना पर दुख जताया है.

Advertisement

AAP पार्षदों ने मेयर को सौंपा ज्ञापन

बुधवार को आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने पूर्वी दिल्ली की मेयर नीमा भगत से मुलाकात की और घटना पर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मेयर से इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. खुद मेयर ने भी कहा है कि समिति की रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को होने से रोका जा सके.

क्या है मामला?

आपको बता दें कि मंगलवार सुबह मौजपुर इलाके में दो साल की बच्ची की नाले में गिरने से मौत हो गई थी. इलाके के लोगों ने इसके लिए एमसीडी के खुले नाले को जिम्मेदार बताया था, जिसके बाद नाले के ऊपर से हटे ढक्कन को लगा दिया गया था लेकिन इस लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement