Advertisement

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से घबराई ईस्ट एमसीडी

मेयर के मुताबिक दीवाली का त्योहार कुछ ही दिन दूर है ऐसे में हड़ताल का पूर्वी दिल्ली पर बुरा असर पड़ सकता है क्योंकि लोग अभी घरों की सफाई में लगे हैं जिससे घरों से पुराना सामान और कूड़े को बाहर निकाला जाएगा.

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से घबराई ईस्ट एमसीडी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से घबराई ईस्ट एमसीडी
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:45 AM IST

बुधवार से होने जा रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से ईस्ट एमसीडी में हड़कंप मच गया है. पुराने अनुभवों को ध्यान में रखते हुए ईस्ट एमसीडी हड़ताल को शुरू होने से ही पहले खत्म करने की कोशिश में लग गयी है. इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली की मेयर नीमा भगत, कमिश्नर रणबीर सिंह नर सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल से मंगलवार को मुलाकात की और उनसे हड़ताल पर एक बार पुनर्विचार करने को कहा.

Advertisement

मेयर के मुताबिक दीवाली का त्योहार कुछ ही दिन दूर है ऐसे में हड़ताल का पूर्वी दिल्ली पर बुरा असर पड़ सकता है क्योंकि लोग अभी घरों की सफाई में लगे हैं जिससे घरों से पुराना सामान और कूड़े को बाहर निकाला जाएगा.

मेयर ने बताया कि सफाई कर्मचारी यूनियन से बातचीत में उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों जैसे समय पर वेतन मिलना, बोनस, एरियर्स, कैशलैस मेडिकल कार्ड आदि को मान लिया गया है. मेयर ने बताया कि सभी सफाई कर्मचारियों को सितंबर का वेतन भी दिया जा चुका है ऐसे में हड़ताल करना गलत है. मेयर ने आश्वासन दिया कि निगम दिवाली से पहले सफाई कर्मचारियों को बोनस देने की भी कोशिश करेगा.

मेयर नीमा भगत के मुताबिक मेडीकल कैशलेस कार्ड पर ईस्ट एमसीडी की तैयारी पूरी है लेकिन उत्तरी दिल्ली नगर निगम इस संबंध में नोडल एजेंसी है इसलिए वही अंतिम फैसला लेगी. मेयर ने सफाई कर्मचारियों के सामने ईस्ट एमसीडी की माली हालत को कमजोर बताते हुए कहा कि निगम इसके बावजूद एरियर भुगतान की कोशिश करेगी.

Advertisement

हालांकि सफाई कर्मचारियों की एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन ने साफ कर दिया है कि वो हड़ताल से पीछे नहीं हटेगी और 11 अक्टूबर से हड़ताल की योजना यथावत रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement