Advertisement

MCD चुनाव को लेकर राजनीति तेज, एलजी से मिले नेता-मांगी बकाया रकम

पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर सत्या शर्मा और नेता सदन संजय ने बुधवार सुबह एलजी अनिल बैजल से मुलाकात कर तीसरे वित्त आयोग में बकाया 325 करोड़ रुपए की मांग की है.

सत्या शर्मा, मेयर पूर्वी दिल्ली और संजय जैन, नेता सदन सत्या शर्मा, मेयर पूर्वी दिल्ली और संजय जैन, नेता सदन
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर सत्या शर्मा और नेता सदन संजय ने बुधवार सुबह एलजी अनिल बैजल से मुलाकात कर तीसरे वित्त आयोग में बकाया 325 करोड़ रुपए की मांग की है. मेयर ने एलजी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली सरकार के फंड पर लगाए आरोप पर खातों की स्वतंत्र जांच करने की बात भी कही.

Advertisement

सत्या शर्मा, मेयर पूर्वी दिल्ली
- तीसरे वित्त आयोग में पैसा बकाया है जिसे हम मांग रहे हैं. अगर वो वक्त पर मिलेगा तो हम सफाई कर्मचारियों की सैलरी दे पाएंगे.
- अगर दिल्ली सरकार नगर निगम के खाते ऑडिट कराना चाहे तो किसी भी थर्ड एजेंसी से ऐसा करा सकता है.
- हम सैलरी का पैसा सैलरी में ही खर्च करते हैं. स्थानीय निकाय के पोषण की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है लेकिन ये केजरीवाल सरकार बयानबाजी ही करती रहती है.

संजय जैन, नेता सदन
- फंड को लेकर दिल्ली सरकार के आरोप गलत हैं. हम चीफ जस्टिस से अपने खातों की जांच कराने के लिए तैयार हैं.
- हम समय-समय पर फंड की मांग करते रहे हैं लेकिन दिल्ली सरकार चुनाव को देखते हुए फंड नहीं देती ताकि सफाई कर्मचारी को सैलरी न मिले और ये एक मुद्दा बने.

Advertisement

एमसीडी चुनाव को लेकर राजनीति तेज
अप्रैल के महीने में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है. पूर्वी दिल्ली की मेयर ने एलजी के सामने 2012 से 2016 तक के लिए चौथे वित्त आयोग के करीब 5 हजार करोड़ रूपये बकाया का ब्यौरा भी दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement