Advertisement

हरियाली के करीब रहने से दूर हो जाएंगी ये स्वास्थ्य समस्याएं

हरी घास पर चलने के फायदे आपको पता होंगे लेकिन हाल में ही हुए एक अध्ययन में कहा गया है कि हरियाली के करीब रहने वालों को मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी हाेने का खतरा बहुत कम होता है.

मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर को करें नियंत्रित मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर को करें नियंत्रित
भूमिका राय/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

हरी घास पर चलने के फायदे आपको पता होंगे लेकिन हाल में ही हुए एक अध्ययन में कहा गया है कि हरियाली के करीब रहने वालों को मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी होने का खतरा बहुत कम होता है.

हरियाली से भरपूर पार्क में पांच से दस मिनट तक रोजाना टहलने पर शरीर में ऑक्सीजन का स्तर बेहतर होता है. जिससे डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां होने का खतरा कम हो जाता है.

Advertisement

हाल में हुए एक अध्ययन के मुताबिक, घर के आसपास हरियाली का स्तर खतरनाक बीमारियों की आशंका को कम करने में मददगार है. अगर घर के आसपास हरियाली का स्तर अच्छा है तो मधुमेह होने की आशंका 14 फीसदी तक कम हो जाती है और हाई ब्लड प्रेशर की आशंका में 13 फीसदी की कमी आती है. इसके अलावा दिल से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा भी 10 फीसदी तक कम हो जाता है.

शोधकर्ताओं ने लगभग 2.5 लाख प्रतिभागियों के स्वास्थ्य आंकड़ों का आंकलन किया. इन सभी की उम्र 65 वर्ष से अधि‍क थी. शोधकर्ताओं का कहना है कि जैसे-जैसे इन प्रतिभागियों के घर के आस-पास हरियाली बढ़ती गई उनके स्वास्थ्य में सुधार होता गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement