Advertisement

डिमेंशिया से डिप्रेशन तक, कई बीमारियों की वजह बन सकती है चीनी

अगर आप भी अधिक चीनी का सेवन करते हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि आपकी यह आदत आपकी सेहत को खतरे में डाल सकती है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

प्रत्येक भारतीय साल भर में करीब 20 किलोग्राम चीनी का सेवन कर लेता है. ज्यादातर लोग इस बात से अनजान हैं कि चीनी की मिठास नशे की लत जैसी है. दरअसल आम बीमारियों में से एक टाइप-2 डायबिटीज, चीनी के अधिक  सेवन की वजह से होती है.

जो लोग नियमित रूप से बहुत अधिक मात्रा में चीनी खाते हैं, उनके पैंक्रियास बहुत अधिक इंसुलिन उत्पन्न करते हैं और शरीर की कोशिकाएं इंसुलिन प्रतिरोध विकसित करती हैं. इसका मतलब यह है कि ग्लूकोज को आसानी से शरीर की कोशिकाओं में संग्रहित नहीं किया जा सकता है, जिससे रक्त प्रवाह में चीनी अधिक हो जाती है.

Advertisement

वैश्विक स्तर पर, चीन के बाद भारत में टाइप-2 डायबिटीज वाले वयस्कों की सबसे ज्यादा संख्या है. भारत में टाइप2 डायबिटीज से पीड़ित लोगों की संख्या वर्तमान में 7.2 करोड़ से बढ़ कर वर्ष 2045 तक 15.1 करोड़ होने की संभावना है.

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, जब हम चीनी खाते हैं, तो हमारा मस्तिष्क बड़ी मात्रा में डोपामाइन, यानी अच्छा महसूस करने वाला एक हार्मोन पैदा करता है. बाजार में उपलब्ध अधिकांश प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों में खूब सारी चीनी मिलाई जाती है, ताकि हम केचप, दही, पेस्ट्री और इसी तरह के अन्य प्रोडक्ट अधिकाधिक उपभोग करने के लिए प्रेरित हों. चीनी की अतिसंवेदनशीलता मस्तिष्क को बहुत अधिक डोपामाइन छोड़ने का कारण बनती है, जिससे इसके हिस्सों को असंवेदनशील बना दिया जाता है.

हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि यह अच्छी भावना केवल 15 से 40 मिनट तक रहती है. चीनी न्यूरोलॉजिकल समस्याओं जैसे डिप्रेशन, चिंता, डिमेंशिया और यहां तक कि अल्जाइमर का भी कारण बन सकती है. यह दिमाग को सचमुच धीमा कर याद रखने और सीखने की क्षमता को कम कर देती है.

Advertisement

उन्होंने आगे बताया, श्वेत शक्कर धीमा जहर है. प्रोसेस्ड सफेद चीनी पाचन तंत्र के लिए भी हानिकारक है, खासतौर पर उन लोगों के लिए जिन्हें कार्बोहाइड्रेट पचाने में कठिनाई होती है. यह महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन के प्रभाव को बढ़ाती है. प्राचीन काल में, भारत के लोग या तो गन्ने का रस, गुड़ या फिर ब्राउन शुगर (खांड) का उपभोग करते थे, और ये दोनों सुरक्षित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement