Advertisement

वर्ल्ड कप में लगातार हार से परेशान इंग्लैंड ने खोले पीटरसन की वापसी के दरवाजे

दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन की इंग्लैंड टीम में वापसी के दरवाजे खुल गए हैं. वर्ल्ड कप में मिल रही लगातार हार के बाद जागी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के भावी चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स ने कहा है कि पीटरसन इंग्लैंड टीम के साथ करियर को दोबारा आगे बढ़ा सकते हैं. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने अब तक खेले गए अपने 4 में से मात्र एक मैच जीता है.

केविन पीटरसन केविन पीटरसन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन की इंग्लैंड टीम में वापसी के दरवाजे खुल गए हैं. वर्ल्ड कप में मिल रही लगातार हार के बाद जागी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के भावी चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स ने कहा है कि पीटरसन इंग्लैंड टीम के साथ करियर को दोबारा आगे बढ़ा सकते हैं. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने अब तक खेले गए अपने 4 में से मात्र एक मैच जीता है.

Advertisement

2013-14 के एशेज दौरे के बाद ईसीबी ने 34 वर्षीय पीटरसन के इंटरनेशनल करियर को समाप्त कर दिया था. उसके बाद से पीटरसन लगातार राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लचर प्रदर्शन के बाद ग्रेव्स ने सुझाव दिया है कि इंग्लिश काउंटी में वापसी पीटरसन के लिए राष्ट्रीय टीम में दरवाजे खोल सकती है.

ग्रेव्स ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा 'अगर वह वापसी चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेलना होगा.' उन्होंने कहा कि अगर वह नहीं खेलते हैं तो चयनकर्ता और कोच उसे नहीं चुनने वाले हैं. यह पूछने पर कि क्या वह पीटरसन के इंग्लैंड की टीम में वापसी के पक्ष में हैं, ग्रेव्स ने कहा कि यह चयनकर्ताओं और कोचों पर निर्भर करता है कि वह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए किस चीज को सर्वश्रेष्ठ समझते हैं. वे फैसला करेंगे और मैं उनके फैसले का समर्थन करूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement