Advertisement

चेन्नई: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दो की गिरफ्तारी, शेखर रेड्डी से जुड़े हैं दोनों

बालू माफिया शेखर रेड्डी की गिनती तमिलनाडु के काफी असरदार लोगों में होती है. उसके ठिकानों से 130 करोड़ कैश (34 करोड़ नए नोट) और 177 किलो सोना बरामद किया गया है.

कैश कैश
आतिर खान
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

बालू माफिया शेखर रेड्डी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चेन्नई से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ईडी ने दोनों को शेखर रेड्डी के पुरानी नोटों को नई करेंसी में बदलवाने के आरोप में पकड़ा है. महावीर हिरानी और अशोक नाम के ये दोनों शख्स पारसमल लोढ़ा के भी करीबी हैं. दोनों ने रेड्डी के 7 करोड़ के पुराने नोट नई करेंसी में बदलवाए थे.

Advertisement

बालू माफिया शेखर रेड्डी की गिनती तमिलनाडु के काफी असरदार लोगों में होती है. उसके ठिकानों से 130 करोड़ कैश (34 करोड़ नए नोट) और 177 किलो सोना बरामद किया गया है. शेखर रेड्डी तिरुपति तिरुमला देवस्थानम का सदस्य भी था, जिसे छापेमारी के बाद इस पद से हटा दिया गया है. इसके संपर्क तमाम राजनेताओं और नौकरशाहों से हैं.

शेखर रेड्डी की कंपनी जेएसआर इंफ्रा डेवलपर्स को तमिलनाडु में तमाम बड़े प्रोजेक्ट्स का ठेका मिला हुआ है. यह फर्म वर्ल्ड बैंक के सहयोग से राज्य में चल रही परियोजनाओं का भी काम कर रही है. शेखर रेड्डी के साथ हिरासत में लिए गए श्रीनिवास रेड्डी और प्रेमकुमार भी उसके इस कारोबार में साथी रहे हैं. श्रीनिवास रेड्डी बालू खनन के बिजनेस में शेखर का पार्टनर है जबकि प्रेमकुमार इनकी कंपनी के एजेंट के तौर पर काम करता है.

Advertisement

लोढ़ा के ठिकानों पर भी छापा
मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटबंदी के बाद मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार पारसमल लोढ़ा के कोलकाता और दिल्ली के ठिकानों पर तलाशी ली. पारसमल को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. मल पर 25 करोड़ की पुरानी रकम को नई करेंसी में बदलने का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement