Advertisement

PNB घोटाला: नीरव मोदी पर ED की कार्रवाई जारी, कई लग्जरी आइटम सीज

ईडी ने शुक्रवार को नीरव मोदी के करीब 30 करोड़ रुपए का बैंक बैलेंस, 13.86 करोड़ वैल्यू के शेयर सीज़ किए. इन सभी के अलावा ईडी 176 स्टील की अलमारी और 60 प्लास्टिक कटेंनर सीज़ किए, इन सभी में कई सारी इंपोर्टेड घड़ियां थी.

कई घड़ियां सीज़ कई घड़ियां सीज़
मोहित ग्रोवर
  • मुंबई,
  • 23 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

पंजाब नेशनल बैंक के 11400 करोड़ रुपए के घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी कार्रवाई जारी है. ईडी ने नीरव मोदी को समन जारी किया है और 26 तारीख तक पेश होने को कहा है. इसी बीच उनकी कई संपत्ति को जब्त भी किया जा रहा है.

ईडी ने शुक्रवार को नीरव मोदी के करीब 30 करोड़ रुपए का बैंक बैलेंस, 13.86 करोड़ वैल्यू के शेयर सीज़ किए. इन सभी के अलावा ईडी 176 स्टील की अलमारी और 60 प्लास्टिक कटेंनर सीज़ किए, इन सभी में कई सारी इंपोर्टेड घड़ियां थी.

Advertisement
जब्त की गई गाड़ियां

गौरतलब है कि इससे पहले भी गुरुवार को ईडी ने नीरव मोदी और उसकी कंपनी की 9 लग्जरी कारें जब्त कीं. इन कारों की कीमत कई करोड़ बताई जा रही है. इनमें सिर्फ एक कार रॉल्स रॉयल घोस्ट की कीमत ही 6 करोड़ है.

इसके अलावा 2 मर्सिडीज बेंज GL 350 , एक पॉर्शे पैनामेरा, तीन होंडा और एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक टोयोटा इनोवा है. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ग्रुप के 94 करोड़ के शेयर भी जब्त कर लिए गए हैं.

ईडी ने नीरव मोदी के 7.80 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड और शेयर फ्रीज किए हैं और गीतांजलि समूह के मेहुल चोकसी के 86.72 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. ईडी ने मुंबई में उनके चार कंपनियों पर छापेमारी की. ईडी की तरफ से चोकसी के शेयर को सीज़ करने के सेबी से भी अपील की थी.

Advertisement

पीएनबी ने लिखा था खत

पंजाब नेशनल बैंक ने गुरुवार को नीरव मोदी को खत भी लिखा था. चिट्ठी में पीएनबी ने नीरव मोदी को कहा कि आपने गलत ढंग से बैंक अधिकारियों की मदद से सारे एलओयू हासिल किए. किसी भी तरह से हमारे बैंक द्वारा आपकी तीनों पार्टनर कंपनियों को कोई सहूलियत नहीं दी गई थी. जिस दौरान इन गतिविधियों का खुलासा हुआ, फिर जांच में खुलासा हुआ FEMA और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है.

पीएनबी ने साफ किया कि कानून के मुताबिक, बैंक के पास हक था कि वह इन गतिविधियों को रोके और ईडी ने जो भी कार्रवाई की हैं वो भी सही हैं. आपने पैसा लौटाने का जो भी वादा किया है उसमें किसी भी तरह से ये नहीं बताया है कि आप किस तरह ये पैसा लौटाएंगे. अगर आपके पास ऐसा कोई ठोस प्लान है तो हमें बताएं.

इस कार्रवाई के बाद पैसा लौटाना मुश्किल, पढ़ें PNB को लिखा नीरव मोदी का पूरा खत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement