Advertisement

विजय माल्या पर शिकंजा कसने की तैयारी, रेड कॉर्नर नोटिस के लिए ED ने इंटरपोल से मांगी मदद

माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस और गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई हेडक्वार्टर में भी एक पत्र भेजा गया है.

ब्रजेश मिश्र
  • मुंबई,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

शराब कारोबारी विजय माल्या पर शिकंजा कसने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इंटरपोल से मदद मांगी है. ईडी ने इंटरपोल से कहा है कि वह माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करे.

माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस और गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई हेडक्वार्टर में भी एक पत्र भेजा गया है.

इसके पहले ईडी ने अलग-अलग कंपनियों में माल्या के शेयर फ्रीज करने की प्लानिंग की थी. ऐसा करने से माल्या किसी और कंपनी में पैसा नहीं लगा पाएंगे.

Advertisement

ब्रिटेन ने डिपोर्ट करने से मना किया था
बता दें कि ईडी का ये फैसला ब्रिटिश सरकार के उस जवाब के ठीक अगले दिन आया है जिसमें कहा गया था कि माल्या को भारत में डिपोर्ट नहीं किया जा सकता क्योंकि उनके पास ब्रिटेन का रेजीडेंसी परमिट 1992 से ही है.

फर्जी कंपनियों का भी पता लगा
देश के 17 बैंकों से 9000 करोड़ रुपये लोन लेकर न चुकाने वाले माल्या की संपत्तियों की जांच में ईडी की टीमें लगातार जुटी हैं. ईडी ने माल्या की उन कंपनियों का भी पता लगाया है, जो फर्जी पतों पर रिजस्टर की गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement