Advertisement

नेशनल हेराल्ड केस में बढ़ीं सोनिया गांधी व राहुल की मुश्क‍िलें, ED ने दर्ज किया केस

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्कि‍लें बढ़ती नजर आ रही हैं.  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इन दोनों के खिलाफ शुरुआती जांच का केस दर्ज कर लिया है.

सोनिया गांधी (फाइल फोटो) सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्कि‍लें बढ़ती नजर आ रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इन दोनों के खिलाफ शुरुआती जांच का केस दर्ज कर लिया है.

प्रवर्तन निदेशालय इस बात की जांच करेगा कि यह मनी लॉन्ड्र‍िंग से जुड़ा मामला है या नहीं. अगर श‍िकायत सही पाई जाती है, तो ईडी इस मामले में और भी केस दर्ज करेगा.

Advertisement

राहुल और सोनिया गांधी को पटियाला हाउस कोर्ट पहले ही 7 अगस्त को पेशी के लिए समन जारी कर चुका है. आयकर विभाग भी कांग्रेस पार्टी को नोटिस जारी कर चुका है. वैसे सोनिया गांधी इस मामले को 'राजनीतिक साजिश' करार देती आई हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी पर नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन करने वाली कंपनी के खजाने में हेराफेरी करने का आरोप है. नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन अभी बंद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement