Advertisement

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है ईडन गार्डन्स

कोलकाता का ईडन गार्डन भारत का सबसे अधिक दर्शक क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम है जहां एक साथ लगभग 66 हजार दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. यह भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. साथ ही यह बंगाल क्रिकेट टीम और 2012 की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड भी है.

ऐतिहासिक ईडन गार्ड्न्स में 19 मार्च को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड टी20 2016 का महासंग्राम ऐतिहासिक ईडन गार्ड्न्स में 19 मार्च को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड टी20 2016 का महासंग्राम
अभिजीत श्रीवास्तव
  • ,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

कोलकाता का ईडन गार्डन भारत का सबसे अधिक दर्शक क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम है जहां एक साथ लगभग 66 हजार दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. यह भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. साथ ही यह बंगाल क्रिकेट टीम और 2012 की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड भी है.

ईडन ने क्रिकेट का इतिहास देखा है
1864 में इसकी स्थापना के बाद से अब तक यहां 39 टेस्ट, 28 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं. ईडन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई ऐतिहासिक मुकाबले देखे हैं. इनमें शामिल हैं ऐलेन बॉर्डर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली बार वर्ल्ड कप जीत, वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा (264) की सर्वाधिक व्यक्तिगत रनों की पारी और 2001 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वो ऐतिहासिक टेस्ट जिसमें वीवीएस लक्ष्मण ने इस मैदान पर 281 रनों की सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेली और राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर 376 रनों की अटूट साझेदारी निभाई. इन दोनों की उस जुझारू पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने नहीं दिया और अंततः सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इस मैदान पर वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सर्वाधिक पांच-पांच शतक जड़े हैं. इसके अलावा इसी मैदान पर 1991 में कपिल देव ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

Advertisement

ईडन पर वर्ल्ड टी20 के मुकाबले
धर्मशाला से भारत-पाकिस्तान मैच को यहां हस्तांतरित किए जाने की वजह से आईसीसी वर्ल्ड टी20 2016 के दौरान एक बार फिर कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम चर्चा में है. यह महामुकाबला 19 मार्च को खेला जाएगा. साथ ही इसी मैदान पर 2016 वर्ल्ड टी20 का नया विजेता भी बनेगा. 2016 वर्ल्ड टी20 के दौरान इस स्टेडियम में कुल पांच मैच खेले जाने हैं.

1. पाकिस्तान vs बांग्लादेश (16 मार्च)
2. श्रीलंका vs अफगानिस्तान (17 मार्च)
3. न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश (26 मार्च)
4. भारत vs पाकिस्तान (19 मार्च)
5. वर्ल्ड टी20 का फाइनल (03 अप्रैल)

इसके अलावा 03 अप्रैल को ही दोपहर 14.30 बजे से महिला वर्ल्ड टी20 का फाइनल भी इसी मैदान पर खेला जाएगा.

ईडन गार्ड्न्स के टी20 क्रिकेट रिकॉर्ड
ईडन गार्ड्न्स स्टेडियम में वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट से पहले केवल एक टी20 मुकाबला खेला गया है. 2011-12 में इंग्लैंड ने यहां खेले गए एकमात्र मैच में भारत को 6 विकेट से हराया. भारतीय टीम ने 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए जिसे इंग्लैंड ने 18.4 ओवर्स में ही बना लिया. इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने यहां सर्वाधिक 53 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से सुरेश रैना ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने भी 21 रन बनाए. भारतीय पारी के दौरान स्टीव फिन ने चार ओवर्स में 22 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके जबकि इंग्लैंड की पारी के दौरान भारत की ओर से युसूफ पठान, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली और सुरेश रैना ने एक एक विकेट झटके.

Advertisement

भारत में ईडन गार्ड्न्स की पहचान क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स की तरह ही है. एक प्रसिद्ध उद्धरण है, ‘एक क्रिकेटर का करियर तब तक पूरा नहीं होता जब तक कि वो दर्शकों से भरे ईडन गार्ड्न्स में नहीं खेलता.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement