Advertisement

ICSE RESULT घोष‍ित, cisce.org पर देखें

CISCE ने रिजल्ट जारी कर दिए हैं. यहां देखें... 

CISCE CISCE
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन(CISCE) ने रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org देखें.

ऐसे करे रिजल्ट डाउनलोड:
•CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं.

•‘Results 2017’ लिंक पर क्लिक करें.

•खली जगह पर अपनी यूनिक आईडी और CAPTCHA डालें.

•‘Submit’ पर क्लिक करें.

•आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जायेगा.

•इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकालें.

इस साल कुल 2, 50,871 छात्रों ने ISE और ICSE के परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. ये परीक्षा 63 लिखित विषयों में हुई थी, जिसमे से 22 भारतीय भाषाएं और 13 विदेशी भाषाओँ में हुई थी.

Advertisement
पिछले साल ओडिसा के अभिनीत परिच्छा ने 99.2 % अंक के साथ ICSE 10th पहला स्थान पाया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement