Advertisement

आदिवासी बच्चों को शिक्षित करने के लिए खास पहल

आदिवासी बच्चों की बीच में ही पढ़ाई छोड़ने की घटना पर रोक लगाने के लिए कोरापुट जिले के कई में उडि़या अनुवाद के साथ आदिवासी भाषाओं में लिखी गई कहानियों की सात पुस्तकें निकाली लगाई गई हैं.

Adivasi school children Adivasi school children
aajtak.in
  • ओडिशा,
  • 12 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

आदिवासी बच्चों की बीच में ही पढ़ाई छोड़ने की घटना पर रोक लगाने के लिए कोरापुट जिले के कई में उडि़या अनुवाद के साथ आदिवासी भाषाओं में लिखी गई कहानियों की सात पुस्तकें निकाली लगाई गई हैं.

अधिकारियों ने बताया कि जिले के पोतांगी ब्लॉक के कुछ विद्यालयों में कुवि, गदबा और परजा भाषाओं की पुस्तकों को उडि़या अनुवाद के साथ लाने का लक्ष्य आदिवासी बच्चों के बीच में ही पढ़ाई छोड़ने की दर में कमी लाना और प्रारंभिक स्तर पर एक से अधिक भाषाओं को बढ़ावा देना है.

Advertisement

दिल्ली के संगठन एनईजी-फायर के साथ मिलकर इन पुस्तकों को तैयार करने वाले स्वैच्छिक संगठन एसओवीए के सचिव संजीत पटनायक ने कहा, ज्यादातर आदिवासी बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के दौरान उडि़या भाषा समझने मैं दिक्कत आती है. इसके चलते वह स्कूल छोड़ देते हैं.

पुस्तकों में उडि़या भाषा के अनुवाद के साथ आदिवासी लोक कथाओं को चित्रों के साथ पेश किया गया है ताकि अध्यापक आसानी से बच्चों के साथ संवाद कर सकें.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement