Advertisement

क्या आपका बच्चा भी खूब खेलता है वीडियो गेम? हो जाएं सावधान!

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, इंटरनेट गेमिंग के लत बच्चों को मानसिक रूप से बीमार कर रही है.

बच्चे गेम खेलते हुए बच्चे गेम खेलते हुए
प्रज्ञा बाजपेयी/रोहित
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

बदलते जमाने के साथ बच्चों की आदतों में भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं. आज को दौर में बच्चे आउटडोर और इंडोर गेम के बजाए इंटरनेट गेम की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं.

गेम बच्चों का सबसे अच्छा दोस्त बन चुका है. लेकिन इसकी लत बच्चों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर डाल रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, इंटरनेट गेमिंग के लत बच्चों को मानसिक रूप से बीमार कर रही है.

Advertisement

 IRCTC का टूर पैकेज, मात्र 21 हजार ₹ में घूमें ये खूबसूरत आइलैंड

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ डिजीज (आइसीडी) के एक नए संस्करण "आइसीडी-11" की रिपोर्ट में दावा किया है कि गेमिंग डिसॉर्डर यानी इंटरनेट गेमिंग स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर समस्या बन चुकी  है.

 खाना खाने के बाद करें वज्रासन, नहीं होगी पेट की समस्या

बता दें, "आइसीडी-11" को साल 2019 को मई के महीने में होने वाले विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन में पेश किया जाएगा. इसे स्वास्थ्य समस्याओं के साथ दुनियाभर में मौजूद इसके आकड़ों का भी एक महत्वपूर्ण आधार माना गया है. "आइसीडी-11" में बीमारी, चोट और मौत होने के लगभग 500 यूनिक कोड मौजूद हैं. इसके अलावा ये स्वास्थ्य संबंधी सूचनाओं से दुनियाभर को जागरूक करने में भी मददगार साबित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement