Advertisement

IS का दावा- क्रैश नहीं हुआ, हमने उड़ाया विमान, रूस ने किया खंडन, 224 लोगों की मौत

मिस्र से उड़ान भरने के बाद लापता हुआ रूस का विमान क्रैश हो गया है. मिस्र के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी पुष्टि कर दी है. रूस का यह यात्री विमान मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप के ऊपर से गुजरते हुए लापता हो गया था. इस विमान में 217 यात्री और 7 क्रू मेंबर सवार थे.

विमान में सवार यात्रियों के परिजन खबर मिलते ही बिलखने लगे विमान में सवार यात्रियों के परिजन खबर मिलते ही बिलखने लगे
विकास वशिष्ठ
  • काहिरा,
  • 31 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

मिस्र में शनिवार को रूस का विमान क्रैश हो गया. इसमें सवार सभी 224 लोग मारे गए. इसे लेकर आतंकी संगठन आईएस ने दावा किया है कि यह हादसा नहीं, उसकी करतूत है. आईएस ने कहा है कि इस विमान को उसने उड़ाया है.

इससे पहले सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से पायलट इमरजेंसी लैंडिंग कर रहा था. उसी दौरान विमान क्रैश हो गया. हालांकि रूस के ट्रांसपोर्ट मंत्री ने भी आईएस के दावे का खंडन कर दिया. कहा कि इसे सच नहीं माना जा सकता. 

शर्म-अल-शेख से भरी थी उड़ान

विमान मिस्र के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट शर्म-अल-शेख से रूस के सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा था. उड़ान भरने के 23 मिनट बाद ही यह रडार से गायब हो गया. सिनाई प्रायद्वीप के पास एयर ट्रैफिक कंट्रोल से विमान का संपर्क टूट गया. इसमें 17 बच्चों समेत अधिकतर रूस के सैलानी मौजूद थे. विमान का मलबा सिनाई के अरीश में मिला. इसका ब्लैक बॉक्स भी मिल गया है.

ISIS के प्रभाव वाले इलाके में हादसा

रूसी विमान का क्रैश होना दुनिया के लिए बड़ी चिंता है. क्योंकि ये विमान उसी इलाके से रूस जा रहा था जो आतंकी संगठन ISIS का गढ़ है. रूस पिछले दो महीने से ISIS पर हवाई हमले कर रहा है. 200 से ज्यादा हवाई हमलों में ISIS की कमर टूट चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement