Advertisement

बिहार: नक्सलियों से मुठभेड़ में 10 जवान शहीद, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने CM नीतीश से की बात

बिहार के औरंगाबाद में सोमवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 10 कमांडो शहीद हो गए हैं जबकि 5 घायल हैं. सभी कमांडो कोबरा बटालियन के थे. मुठभेड़ के दौरान 3 माओवादी भी मारे गए हैं.

आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान
मोनिका शर्मा/रोहित कुमार सिंह
  • औरंगाबाद,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

बिहार के औरंगाबाद में सोमवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 10 कमांडो शहीद हो गए हैं जबकि 5 घायल हैं. सभी कमांडो कोबरा बटालियन के थे. मुठभेड़ में 6 माओवादी मारे गए हैं, जिनमें से तीन के शव बरामद हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद के सोनदाहा में कोबरा बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच दोपहर में मुठभेड़ शुरू हुई थी. देर रात मुठभेड़ खत्म हो गई और मंगलवार सुबह तक सर्च ऑपरेशन चला.

Advertisement

CRPF के DG करेंगे घटनास्थल का दौरा
औरंगाबाद में हुए नक्सली हमले का जायजा लेने के लिए CRPF के डीजी दुर्गा प्रसाद का घटनास्थाल का दौरा करेंगे. साथ ही उन्होंने इस हमले की पूरी जानकारी गृह मंत्री राजनाथ सिंह को फोन पर दी, जिसके बाद राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की.

सीआरपीएफ के आईजी और डीआईजी मौके पर पहुंच गए हैं और घायल जवानों को इलाज के लिए गया भेजा गया है. अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले जवानों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

खुफिया इनपुट के बाद लॉन्च हुआ ऑपरेशन
बताया जाता है कि सोमवार को सुरक्षा बलों को माओवादियों की गतिविधि का लेकर खुफिया जानकारी मिली थी. इसमें कहा गया कि बिहार और झारखंड के शीर्ष नक्सल नेता सोनदाहा के जंगल में इक्ट्ठा हो रहे हैं. बीते कुछ समय से एंटी नक्सल ऑपरेशन के कारण शांत नक्सली इस बार कुछ बड़ा करने की योजना बना रहे थे. यही कारण है कि माओवादी पोलित ब्यूरो के सदस्य संदीप यादव, कमांडर नवल भूनिया, राम प्रसाद यादव, अभय यादव और अभि‍जीत यादव ने मीटिंग का प्लान बनाया था.

Advertisement

12 घंटों तक होती रही गोलीबारी
जानकारी के मुताबिक, इनपुट को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों के साथ ही औरंगाबाद पुलिस, कोबरा 205 बटालियन और सीआरपीएफ ने ऑपरेशन लॉन्च किया. सोमवार दोपहर करीब दो बजे शुरू हुए इस अभि‍यान के दौरान दोनों ओर से गोलीबार हुई और इसी क्रम में नक्सलियों ने विस्फोट किया. इस हमले में 10 कोबरा जवान शहीद हो गए, जबकि छह माओवादियों को भी ढेर कर दिया गया. अभी तक 3 नक्सलियों के शव मिले हैं. करीब 12 घंटे चला यह एनकाउंटर देर रात 1 बजे खत्म हुआ. मंगलवार सुबह दो कोबरा जवानों के शव को गया मेडिकल कॉलेज लाया गया, जबकि 2 अन्य घायलों को भी अस्पताल लाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement