Advertisement

भारतीय सीमा में दाखिल हो रहे आठ पीओके नागरिक हिरासत में

यूपी के महाराजगंज जिले में नेपाल सीमा के रास्ते भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के आठ नागरिकों को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने हिरासत में ले लिया.

हिरासत में लिए गए लोगों को पूछताछ के लिए ले जाया गया है हिरासत में लिए गए लोगों को पूछताछ के लिए ले जाया गया है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • महाराजगंज,
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में नेपाल सीमा के रास्ते भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के आठ नागरिकों को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने हिरासत में ले लिया.

एसएसबी के एक अधिकारी ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा के सोनौली क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल और पुलिस ने चार पुरुषों, दो महिलाओं और दो बच्चों को हिन्दुस्तान की सरहद में दाखिल होते देखा और उन्हें रोक लिया. उनसे जरूरी दस्तावेज मांगे गए, जिन्हें ना दिखा पाने की वजह से उन सभी को हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए सभी लोग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के रहने वाले बताये गए हैं और पूछताछ में पता लगा है कि वे जम्मू-कश्मीर सरकार की नयी पुनर्वास नीति का लाभ लेने के लिये वहां जाना चाहते थे.

बहरहाल, उन सभी लोगों को दिल्ली स्थित जम्मू-कश्मीर प्रकोष्ठ रवाना किया गया है. एसएसबी के जवान भी उनके साथ गए हैं. आगे का निर्णय वहीं पर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement