Advertisement

ELKDTAL: बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, वीकेंड में करना होगा कमाल

Ek Ladki Ko Dekha Tho Aisa Laga day 1 Boxoffice सोनम के आहूजा की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धीमी शुरुआत हुई है.

अनिल कपूर और सोनम कपूर अनिल कपूर और सोनम कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

सोनम कपूर आहूजा की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा रिलीज हो गई है. फिल्म में सोनम ने समलैंगिक का किरदार निभाया है. बेहद यूनिक कंटेंट पर बनी इस फिल्म में पहली दफा सोनम अपने पिता अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसे लेकर लोगों के बीच बज़ बनना शुरू हो गया था. रिलीज के बाद फिल्म की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ओपनिंग डे पर फिल्म की शुरूआत धीमी हुई है. फिल्म को 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. पहले दिन फिल्म ने 3.30 करोड़ की कमाई कर ली है. तरण के मुताबिक फिल्म के बॉक्सऑफिस पर सम्मानजनक कमाई करने के लिहाज से शनिवार और रविवार की कमाई काफी मायने रखती है. फिल्म को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि ये ओपनिंग डे पर 4-5 करोड़ की कमाई कर लेगी.

दूसरे और तीसरे दिन कितना कमा सकती है फिल्म

फिल्म को लेकर लोगों के बीच बज़ है. साथ ही इसके साथ कोई दूसरी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. इस लिहाज से फिल्म के पास दूसरे और तीसरे दिन कमाई को ऊपर उठाने का सुनहरा मौका है. फिल्म को कंगना रनौत की मणिकर्णिका और विक्की कौशल की उरी से टक्कर मिल रही है. मणिकर्णिका की कमाई धीमी गति से आगे बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर असाधारण कलेक्शन दर्ज किया है.

फिल्म की बात करें तो इसमें अनिल कपूर और सोनम कपूर के अलावा राजकुमार राव और जूही चावला भी अहम रोल में हैं. बता दें कि फिल्म के जरिए काफी लंबे वक्त बाद अनिल कपूर और जूही चावला किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement