Advertisement

स्वीडिश यूट्यूबर ने एकता कपूर के सीरियल का उड़ाया मजाक, ऐसे मिला जवाब

एकता कपूर और PewDiePie एकता कपूर और PewDiePie
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

एक स्वीडिश यूट्यूबर ने एकता कपूर के सीरियल 'कसम से' का अपने ट्विटर हैंडल पर मजाक बनाया तो एकता से रहा नहीं गया. उन्होंने ट्वीट कर उसे जम कर लताड़ लगाई और उसे जूनियर आर्टिस्ट कह दिया.

दरअसल, स्वीडिश यूट्यूबर PewDiePie ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'कमस से' सीरियल की एक तस्वीर शेयर की और उसका कैप्शन दिया- 'अच्छी क्वालिटी', जबकि उस तस्वीर की क्वालिटी बहुत ही खराब थी. इसके बाद लोग उस पर रिस्पॉन्स देने लगे.

Advertisement

एकता को उनकी ये बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने ट्वीट किया- 'भाई तू कौन है. फिरंगी जूनियर आर्टिस्ट की तरह लग रहे हो, जो हम कोलाबा से हायर करते हैं, जब पेरिस का सीन क्रिएट करना होता है. वो अपना हमशक्ल कसम से में ही ढूंढ़ेगा.'

आपको बता दें कि एकता कभी खुशी कभी गम और गेम ऑफ थ्रोन्स का रीमेक लाने का सोच रही हैं. कभी खुशी कभी गम के लिए तो उन्होंने कई स्टार्स को फाइनल भी कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement