Advertisement

तो इस वजह से बेटे रवि का चेहरा नहीं दिखातीं एकता कपूर, खुल गया राज

एकता कपूर कुछ समय पहले सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. उनके बेटे का नाम है रवि कपूर. वो सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीरें तो शेयर करती हैं, लेकिन उनका चेहरी नहीं दिखाती. 

एकता कपूर एकता कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

एकता कपूर कुछ समय पहले सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. उनके बेटे का नाम है रवि कपूर. वो सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीरें तो शेयर करती हैं, लेकिन उनका चेहरी नहीं दिखाती. एकता के बेटे की एक झलक पाने के लिए फैंस बैचेन रहते हैं. अब इस बात का खुलासा हो गया है कि वो अपने बेटे का चेहरा क्यों नहीं दिखाती हैं.

Advertisement

बेटे रवि का चेहरा क्यों नहीं दिखाती एकता कपूर?

चिल्ड्रन्स डे के मौके पर एकता कपूर ने पापा जितेंद्र के साथ अपने बेटे का एक वोडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उनके बेटे का चेहरा नहीं दिख रहा था. वीडियो पर नीना गुप्ता ने कमेंट किया- दिखा दो ना शक्ल. इस पर एकता ने बताया- 'अगर मैं रवि का चेहरा दिखा दुंगी तो मेरी मां मुझे घर से बाहर निकाल देगी.'

बता दें एकता कपूर का बेटा रवि अभी दस महीने का है. एकता ने 27 जनवरी को सोशल मीडिया पर रवि के जन्म की खबर शेयर की थी. रवि का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है. एकता अपने बेटे की कई तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती हैं, लेकिन फेस नहीं दिखाती. एकता के बेटे की और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बॉन्डिंग भी बहुत जबरदस्त है

Advertisement

वर्क फ्रंट पर एकता एकता कपूर जल्द ही अपने सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन को लॉन्च करने वाली हैं. इस सीरियल में निया शर्मा और जैस्मिन भसीन लीड रोल में हैं. शो को लेकर एकता भी काफी एक्साइटेड हैं. इसके अलावा एकता की वेब सीरीज ब्रोकन का दूसरा सीजन भी जल्द आने वाला है. वेब सीरीज में हरलीन सेठी और विक्रांत मैसी लीड रोल में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement