Advertisement

कुशल पंजाबी की मौत पर एकता कपूर ने जताया दुख, लिखा- हम हार गए

27 दिसंबर को टीवी एक्टर कुशल पंजाबी अपने फ्लैट के पंखे से लटकते हुए पाए गए थे. उनके सुसाइड ने सभी को अंदर तक हिला कर रख दिया था.

कुशल पंजाबी (फाइल फोटो) कुशल पंजाबी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

हाल ही में टीवी एक्टर कुशल पंजाबी की मौत ने सभी को चौंका दिया था. उनकी सुसाइड की खबर सुनकर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स ने दुख जाहिर किया था. कुशल की मौत पर फिल्म निर्देशक एकता कपूर ने भी अफसोस जताया है.

कुशल पंजाबी की मौत के बाद एकता ने अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. इसमें उन्होंने लिखा- 'बस अभी पता चला कि डिप्रेशन की वजह से हमने किसी को खो दिया. हम हार गए...तुम्हारी आत्मा को शांति मिले! आशा है तुम स्वर्ग में होगे. तुमने इस नरक में अपना पूरा समय दिया.'

Advertisement

पर्सनल लाइफ के चलते परेशान थे कुशल

गौरतलब है कि 27 दिसंबर को कुशल पंजाबी अपने फ्लैट के पंखे से लटकते हुए पाए गए थे. उनके सुसाइड ने सभी को अंदर तक हिला कर रख दिया था. कुशल 37 साल के थे और कुछ खबरों के मुताबिक वे अपनी पर्सनल लाइफ के चलते परेशान थे. उनकी मौत की खबर उनके दोस्त करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी.

कुशल आखिरी बार सीरियल इश्क में मरजावां में नजर आए थे. उन्होंने 2015 में यूरोपियन गर्लफ्रेंड Audrey Dolhen से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है. सुसाइड से पहले कुशल ने अपने इंस्टा स्टोरी पर बेटे संग फोटो भी शेयर की है. कुछ खबरों की मानें तो कुशल की शादीशुदा जिंदगी में परेशानी चल रही थी. कुशल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. वे कई बड़ी फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रहे थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement